नई दिल्ली: दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर अग्निकांड के दोनों आरोपियों को 30 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. दोनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में पेश कर हिरासत की मांग की थी. 25 मई को विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लग गई थी, जिसमें सात बच्चों की मौत हो गई थी. इस बेबी केयर सेंटर में 12 मासूम भर्ती थे.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस अस्पताल के पास केवल पांच बेड की अनुमति थी, लेकिन ये अस्पताल 12 बेड का चलाया जा रहा था. जांच के दौरान अस्पताल परिसर में आग बुझाने वाला एक भी सिलेंडर नहीं मिला. अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में इमरजेंसी एग्जिट गेट भी नहीं बनाया गया था. साथ ही अस्पताल का लाइसेंस भी समाप्त हो गया था.