नालंदा:ट्रेन में टीटीई परगुंडागर्दी करने का आरोप लगा है. दरअसल मोकामा स्टेशन पर चलती ट्रेन से टिकट जांच के दौरान महिला के पास टिकट नहीं होने की वजह से एक टीटीई ने महिला को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. धक्का मुक्की के कारण महिला प्लेटफार्म पर गिर गई.
टीटीई की गुंडागर्दी:गनीमत रही कि ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के एक जवान ने देखा और महिला को दौड़कर प्लेटफार्म पर ट्रैक के नीचे जाने से स्थानीय राहगीरों की मदद से बचा लिया. लेकिन धक्का खाने के बाद महिला जिस तरह से प्लेटफार्म पर गिरी उससे महिला के सर में गंभीर चोट लगी है. महिला यात्री को इलाज के लिए पटना PMCH में भर्ती कराया गया है.
चलती ट्रेन से महिला को फेंका: इस संबंध में बताया जाता है कि मोकामा अप में जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस में उपयुक्त टिकट नहीं दिखाने पर टीटीई ने महिला यात्रियों से धक्का-मुक्की की. जिसमें एक महिला यात्री जीरा देवी 35 वर्ष ट्रेन से गिरकर जख्मी हो गयी. यह घटना मोकामा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 03 पर घटी.
यात्रियों ने किया जमकर हंगामा: इस घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. ट्रेन के बख्तियारपुर पहुंचने पर आरपीएफ ने आरोपी टीटीई को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बांका की रहने वाली जीरा देवी अपने चार परिजनों के साथ राजस्थान के उदयपुर जा रही थी. इस दौरान गलती से जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार हो गई.