समस्तीपुर: बिहार में सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. परिवहन नियम को अनदेखा करने का परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की मौत हो जा रही है. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर जिले से सामने आ रहा है. जहां ट्रक पलटने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है. वहीं, घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया है.
ट्रक पलटने से दो की मौत: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के दलसिंहसराय में एक ट्रक पलटने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों लोग ट्रेक के नीचे दब गए थे. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अनलोड कर अंदर दबे दोनों के शव को बाहर निकाला.
दोनों ट्रक के अंदर दबे:बताया जा रहा कि बछवारा एवं भगवानपुर निवासी दो लोग ट्रैक्टर बनवाने को लेकर दलसिंहसराय पहुंचे थे. दोनों सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक सामने से आई और पलटी गई. जिसके कारण दोनों ट्रक के अंदर दब गए. बाद में हल्ला होने पर स्थानीय लोग पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी.