राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, दो युवकों की मौके पर मौत - Truck hits bike IN bhilwara - TRUCK HITS BIKE IN BHILWARA

शाहपुरा-भीलवाड़ा रोड पर ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

TRUCK HITS BIKE IN BHILWARA
TRUCK HITS BIKE IN BHILWARA

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 2, 2024, 3:11 PM IST

भीलवाड़ा. शाहपुरा-भीलवाड़ा रोड पर सड़क हादसा हो गया. बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक युवक गंभीर घायल हुआ है. घायल युवक को भीलवाड़ा रेफर किया गया है.

शाहपुरा थाना अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि शाहपुरा-भीलवाड़ा मार्ग पर चौधरी पेट्रोल पंप के पास ट्रक व बाइक में भीषण भिंड़त हुई. इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों में से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद पास ही स्थित दौलतपुरा गांव के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और घायल युवक को पहले शाहपुरा जिला अस्पताल भर्ती करवाया. गंभीर घायल होने पर उसे भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर रेफर किया गया.

इसे भी पढ़ें-सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने मारी टक्कर, 3 युवकों को कुचला, 2 की मौत - Road Accident In Kota

ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन : सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर पुलिस एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और राजमार्ग पर जाम लगा दिया. राजमार्ग पर जाम लगने के कारण वाहनों की आवाजाही रुक गई ओर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर शाहपुरा नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, शाहपुरा उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक रमेश चंद्र तिवारी और थाना प्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश कर जाम खुलवाया और यातायात सुचारु करवाया. थाना अधिकारी ने बताया कि दोनों मृतकों के शव को शाहपुरा जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details