झालावाड़.जिले के सदर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने दो बाइक सवार लोगों को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का जिला अस्पताल झालावाड़ में इलाज जारी है. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है.
सदर थाना एएसआई संदीप शर्मा ने बताया कि झालावाड़ सदर थाना क्षेत्र के मूंडला गांव में तेज रफ्तार एक बेकाबू ट्रक ने बाइक पर सवार दो लोगों को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में रामलाल पाटीदार की मौके पर मौत हो गई. वहीं, बाइक चला रहा युवक बृजमोहन पाटीदार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. संदीप शर्मा ने बताया कि परिजनों के अनुसार बृजमोहन पाटीदार तथा रामलाल पाटीदार सुबह बाइक पर सवार होकर डोंडा गांव में एक दाह संस्कार कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे.