सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है. बरसात के दिनों में तेज रफ्तार और सड़कों की खस्ता हालत के कारण ज्यादातर हादसे देखने को मिलते हैं. जिला सिरमौर के पुलिस थाना शिलाई के अंतर्गत बुधवार को एलएनटी मशीन लेकर जा रहा एक ट्राला (ट्रक) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गहरी खाई में गिरते ही ट्राले के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में चालक बुरी तरह से घायल हुआ है. चालक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसा पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे 707 पर शिल्ला गांव के समीप सामने पेश आया.
जानकारी के अनुसार दुर्घटनग्रस्त ट्राला एलएनटी मशीन को लेकर शिलाई से पांवटा साहिब की तरफ आ रहा था. इसी बीच शिल्ला गांव के समीप ट्राला चढ़ाई नहीं चढ़ पाया. इस बाद ट्राले के पिछले पहिये में पत्थर की स्पॉट लगाकर चालक वाहन की जांच करने लगा. ट्रक में भारी भरकम एलएनटी मशीन लदी थी. माना जा रहा है कि वजन अधिक होने की वजह से पहिये के नीचे लगाया गया पत्थर निकल गया. इसी बीच वाहन की चपेट में आने से चालक घायल हो गया और ट्राला करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरा. गहरी खाई में गिरते ही ट्राले की परखच्चे उड़ गए. साथ ही मशीन को भी काफी नुकसान पहुंचा.