बागपत:जिले में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. तीनों गाजियाबाद के रहने वाले थे. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस भागे ट्रक चालक की तलाश कर रही है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
हादसा थाना चांदीनगर क्षेत्र के लहचौड़ा गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस पर हुआ है. बताते हैं कि तीन लोग नन्हे, हाशिम और अकील अपनी कार के पास खड़े थे. सुबह 5.30 बजे के करीब एक तेज रफ्तार ट्रक वहां से गुजरा. ट्रक की चपेट में तीनों में लोग आ गए. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल बताया जा रहा है. हादसे के बाद वहां आसपास के लोग जुट गए. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायल का उपचार कराया जा रहा है.