बेतियाः बिहार में आए दिन सड़क हादसे में मौत की खबरें आती रहती हैं लेकिन बेतिया से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानने के बाद सच में दिल दहल उठेगा. शुक्रवार को एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. इस घटना में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. अब आपको लगेगा कि यह तो सामान्य एक्सीडेंट की घटना है लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि वीडियो कई सवाल को जन्म देता है. साथ ही मर्डर की साजिश भी समझ में आती है.
कहीं साजिश तो नहीं? घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है. इसे देखने के बाद तो स्पष्ट है कि यह हादसा नहीं हो सकता बल्कि सोची समझी साजिश लग रही है. इसके कई प्रमाण निकल कर सामने आ रहे हैं लेकिन पुलिस घटना को लेकर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. पुलिस इसे हादसा बताकर जांच की बात कह रही है.
ट्रक के कुचलने से दो युवक की मौतः दरअसल, यह घटना बेतिया शहर के छावनी चौक की है. मृतक की पहचान बानुछापर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजमा टोला वार्ड नम्बर 27 निवासी रामायण साह के पुत्र आर्यन कुमार (19) और मनुआपुल थाना क्षेत्र अंतर्गत छावनी निवासी आकिल मीर का पुत्र दुफरान आलम (27) के रूप में की गई है.
अचानक से आगे बढ़ा ट्रकः जो वीडियो सामने आया है उसमें स्पष्ट दिख रहा है कि छावनी चौक पर ओवर ब्रिज के पास एक ट्रक रूका हुआ है. ट्रक के आगे से लोग आना-जाना कर रहे हैं. पहले एक बाइक सवार ट्रक के आगे से निकला है. इसके बाद फिर दूसरी बाइक पर दो युवक आगे से निकल ही रहा था कि ट्रक अचानक आगे बढ़ जाता है. ट्रक और ब्रिज पिलर के बीच में बाइक सवार दोनों युवक दब जाते हैं.
ट्रक और पिलर के बीच फंस गए युवकः इस घटना के दौरान लोगों ने काफी हल्ला भी किया है लेकिन ट्रक चालक ने ब्रेक नहीं लगाया और पूरी तरह पिलर में ट्रक को सटा दिया. जिस कारण दोनों युवक बुरी तरह दब गए. इस दौरान घटना का वीडियो बनता रहा. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोक बहुत कोशिश किए लेकिन युवक को ट्रक के बीच से नहीं निकाल पाए. 20 से 25 लोगों ने मिलकर किसी तरह ट्रक को पीछे ढकेला फिर युवक को निकाला गया.
पुलिस बता रही हादसाः दुफरान आलम को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन प्राथमिक इलाज के बाद में उसे पटना रेफर कर दिया गया. शनिवार को उसकी भी मौत हो गयी. शुक्रवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
"छावनी चौक पर ट्रक के द्वारा बाइक में ठोकर मार दी गई थी. जिसमें एक की मौत हो गई है. दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है."-विवेक कुमार बालेंदु, कालीबाग थानाध्यक्ष