बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक्सीडेंट या मर्डर? VIDEO देखने के बाद दिल दहल उठेगा! ट्रक चालक ने दो युवकों को कुचलकर मार डाला - Live Accident - LIVE ACCIDENT

Bettiah Accident Live Video: बेतिया में सड़क हादसे का लाइव वीडियो देखने के बाद आप होश खो बैठेंगे. जहां ट्रक चालक ने दो युवक को कुचल दिया, इस घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. वीडियो देखने के बाद तो साफ है कि यह एक हादसा नहीं, बल्कि सोची समझी साजिश है. जिसके कई प्रमाण भी सामने आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में ट्रक से कुचलने से दो युवक की मौत
बेतिया में ट्रक से कुचलने से दो युवक की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 20, 2024, 12:01 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 12:15 PM IST

घटना का लाइव वीडियो (ETV Bharat)

बेतियाः बिहार में आए दिन सड़क हादसे में मौत की खबरें आती रहती हैं लेकिन बेतिया से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानने के बाद सच में दिल दहल उठेगा. शुक्रवार को एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. इस घटना में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. अब आपको लगेगा कि यह तो सामान्य एक्सीडेंट की घटना है लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि वीडियो कई सवाल को जन्म देता है. साथ ही मर्डर की साजिश भी समझ में आती है.

कहीं साजिश तो नहीं? घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है. इसे देखने के बाद तो स्पष्ट है कि यह हादसा नहीं हो सकता बल्कि सोची समझी साजिश लग रही है. इसके कई प्रमाण निकल कर सामने आ रहे हैं लेकिन पुलिस घटना को लेकर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. पुलिस इसे हादसा बताकर जांच की बात कह रही है.

ट्रक के कुचलने से दो युवक की मौतः दरअसल, यह घटना बेतिया शहर के छावनी चौक की है. मृतक की पहचान बानुछापर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजमा टोला वार्ड नम्बर 27 निवासी रामायण साह के पुत्र आर्यन कुमार (19) और मनुआपुल थाना क्षेत्र अंतर्गत छावनी निवासी आकिल मीर का पुत्र दुफरान आलम (27) के रूप में की गई है.

घटना के बाद दबे हुए युवक को निकालने के लिए ट्रक को धक्का देते लोग (ETV Bharat)

अचानक से आगे बढ़ा ट्रकः जो वीडियो सामने आया है उसमें स्पष्ट दिख रहा है कि छावनी चौक पर ओवर ब्रिज के पास एक ट्रक रूका हुआ है. ट्रक के आगे से लोग आना-जाना कर रहे हैं. पहले एक बाइक सवार ट्रक के आगे से निकला है. इसके बाद फिर दूसरी बाइक पर दो युवक आगे से निकल ही रहा था कि ट्रक अचानक आगे बढ़ जाता है. ट्रक और ब्रिज पिलर के बीच में बाइक सवार दोनों युवक दब जाते हैं.

ट्रक और पिलर के बीच फंस गए युवकः इस घटना के दौरान लोगों ने काफी हल्ला भी किया है लेकिन ट्रक चालक ने ब्रेक नहीं लगाया और पूरी तरह पिलर में ट्रक को सटा दिया. जिस कारण दोनों युवक बुरी तरह दब गए. इस दौरान घटना का वीडियो बनता रहा. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोक बहुत कोशिश किए लेकिन युवक को ट्रक के बीच से नहीं निकाल पाए. 20 से 25 लोगों ने मिलकर किसी तरह ट्रक को पीछे ढकेला फिर युवक को निकाला गया.

पुलिस बता रही हादसाः दुफरान आलम को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन प्राथमिक इलाज के बाद में उसे पटना रेफर कर दिया गया. शनिवार को उसकी भी मौत हो गयी. शुक्रवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

"छावनी चौक पर ट्रक के द्वारा बाइक में ठोकर मार दी गई थी. जिसमें एक की मौत हो गई है. दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है."-विवेक कुमार बालेंदु, कालीबाग थानाध्यक्ष

प्री-प्लान के तहत हत्या तो नहीं? इस घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं जिससे पुलिस बचना चाह रही है. घटना का लाइव वीडियो से साफ पता चल रहा है यह एक साजिश है. ऐसा माना जा रहा है कि ट्रक चालक ने प्री-प्लान के तहत इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस इसे हादसा बता रही है.

घटना को लेकर उठ रहे सवाल (ETV Bharat)

कौन बना रहा था वीडियो? तीसरा सवाल है कि जिस समय घटना हुई उस समय पीछे से वीडियो कौन बना रहा था. क्या उसे पता था कि इस जगह पर हादसा होने वाला है. अगर ऐसा है तो शक की सूई हत्या की ओर जा रही है.

ट्रक को पीछे क्यों नहीं किया? ताज्जुब की बात है कि घटना के चंद सेकेंडों में चालक ट्रक छोड़कर भाग गया. अगर समय रहते ट्रक को पीछे कर लिया जाता तो दोनों युवक की जान बच सकती थी. करीब 20 से 25 लोगों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक को पीछे ढकेल कर युवक को निकाला. तब एक युवक आर्यन कुमार की मौत हो चुकी थी.

मृतक और चालक एक ही क्षेत्र का निवासी: मिली जानकारी के अनुसार मृतक आर्यन कुमार जिस जगह का रहने वाला था ट्रक चालक भी उसी जगह का रहने वाला बताया जा रहा है जो घटना के बाद से फरार है. दूसरा सवाल जिस जगह ट्रक खड़ा था वहां से कई लोग पास हुए लेकिन इसी युवक को क्यों कुचल दिया गया.

बेतिया में घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम (ETV Bharat)

जांच के बाद हो सकते हैं खुलासेः जानकारी के अनुसार बेतिया पुलिस के वरीय पदाधिकारी ने इस घटना की जांच करने की बात कही है. हालांकि अभी किसी भी वरीय पदाधिकारी ने अधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी है. जिस तरह से हादसे का वीडियो बनाया है इससे साफ है कि जांच के बाद कई खुलासे सामने आ सकते हैं. पुलिस को इसे गंभीरता से जांच करनी चाहिए.

लोगों ने किया प्रदर्शनः इधर, घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने अगजनी कर सड़क जाम कर दिया. पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने मांग की है कि इस घटना की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करें नहीं तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःमात्र 4 सेकेंड में आयी मौत, बस के नीचे आकर शख्स ने दी जान, बचाने के बदले वीडियो बनाते रहे लोग - Live Suicide In Gaya

Last Updated : Jul 20, 2024, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details