पटना:राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के परेव सोन पुल के पास सड़क किनारे खड़े बालू लदे ट्रक में आग लग गई. आग की लपटें इस कदर बढ़ी कि कुछ ही मिनटों में ट्रक का केबिन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम और दमकल की कई गाड़ी मौके पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इधर ट्रक में आग लगने के बाद सड़क पर थोड़ी देर के लिए यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. आग पर काबू पाने के बाद यातायात को चालू कराया गया.
बाल-बाल बचे चालक और खलासी: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते रात बालू लोड ट्रक बिहटा से भोजपुर की ओर परेव सोन पुल के जरिए जाने वाला था. वहीं नए सोन पुल के पहले ही ट्रक चालक और खलासी ने खाना बनाने के लिए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और खाना बनाना शुरू किया. तब ही अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई, जिसके बाद ट्रक चालक और खलासी ने भाग कर अपनी जान बचाई.