बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में एनएच पर ट्रक में लगी आग, बंगाल से मिर्ची लेकर यूपी जा रहा था ट्रक - truck caught fire - TRUCK CAUGHT FIRE

अररिया में बुधवार को एनएच 57 पर गुजर रहे ट्रक में अचानक आग लग गयी. ट्रक में हरी मिर्च लदा था. बंगाल से मिर्च लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था. ट्रक में आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गयी. फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया. इस दौरान एनएच पर अफरातफरी मची रही. पढ़ें, विस्तार से.

अररिया ट्रक में आग लगी.
अररिया ट्रक में आग लगी.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 27, 2024, 5:42 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में बुधवार 27 मार्च को सामान लेकर जा रहे ट्रक में आग लग गयी. ट्रक धू-धू कर जलने लगा. बताया जाता है कि ट्रक में हरी मिर्च लदी थी. बंगाल से मिर्च लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था. मिर्चा लदे ट्रक में आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गयी. कुछ देर के लिए एनएच 57 पर जाम की स्थिति बन गयी.

अररिया ट्रक में आग लगी.

बड़ा हादसा होने से टलाःस्थानीय लोगों ने सड़क पर ट्रक में आग लगने की सूचना फारबिसगंज थाना को दी. वहां से दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ गांड़ियों की लंबी कतार लग गयी थी. ट्रक को किनारे हटाया गया. उसके बाद आवागमन बहाल हो सका. घटना स्थल से महज थोड़ी ही दूरी पर पेट्रोल पंप भी था. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

ट्रक पर मिर्च लदा थाः ट्रक चालक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बंगाल के रामगंज से हरी मिर्च लोड कर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जा रहा था. उसने बताया कि अचानक ट्रक में आग लग गई और धू धू कर जलने लगा. वीरेंद्र ने बताया कि ट्रक पर 10 टन हरी मिर्च लोड था. फायर ब्रिगेड कर्मी ने बताया कि सूचना पर दो गाड़ी को लेकर मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाया गया. फायर ब्रिगेड कर्मी ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पर पा लिया गया है.

अररिया ट्रक में आग लगी.

"बंगाल के रामगंज से हरी मिर्च लोड कर फैजाबाद जा रहे थे. अचानक ट्रक में आग लग गई और धू धू कर जलने लगा. ट्रक पर 10 टन हरी मिर्च लोड था."- वीरेंद्र कुमार, ट्रक चालक

इसे भी पढ़ेंः अररिया में जूट लदे ट्रक में लगी आग, देखते ही देखते जलकर राख, देखें VIDEO..

इसे भी पढ़ेंः Watch Video: बिहटा में सड़क किनारे खड़ा ट्रक बना आग का गोला, मिनटों में वाहन जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details