अररिया: बिहार के अररिया में बुधवार 27 मार्च को सामान लेकर जा रहे ट्रक में आग लग गयी. ट्रक धू-धू कर जलने लगा. बताया जाता है कि ट्रक में हरी मिर्च लदी थी. बंगाल से मिर्च लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था. मिर्चा लदे ट्रक में आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गयी. कुछ देर के लिए एनएच 57 पर जाम की स्थिति बन गयी.
बड़ा हादसा होने से टलाःस्थानीय लोगों ने सड़क पर ट्रक में आग लगने की सूचना फारबिसगंज थाना को दी. वहां से दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ गांड़ियों की लंबी कतार लग गयी थी. ट्रक को किनारे हटाया गया. उसके बाद आवागमन बहाल हो सका. घटना स्थल से महज थोड़ी ही दूरी पर पेट्रोल पंप भी था. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
ट्रक पर मिर्च लदा थाः ट्रक चालक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बंगाल के रामगंज से हरी मिर्च लोड कर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जा रहा था. उसने बताया कि अचानक ट्रक में आग लग गई और धू धू कर जलने लगा. वीरेंद्र ने बताया कि ट्रक पर 10 टन हरी मिर्च लोड था. फायर ब्रिगेड कर्मी ने बताया कि सूचना पर दो गाड़ी को लेकर मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाया गया. फायर ब्रिगेड कर्मी ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पर पा लिया गया है.