कोटा.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोटा का तीसरा दीक्षांत समारोह बुधवार को आयोजित किया जाएगा. इस दीक्षांत समारोह में 171 विद्यार्थियों को उपाधियां वितरित की जाएगी. साथ ही समझ के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला होंगे. वही दीक्षांत समारोह में आईआईटी कोटा के बोर्ड आफ गवर्नेंस के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल अनिल के भट्ट भी मौजूद रहेंगे. वे ही डिग्री प्रदान करने की पुस्तक पर हस्ताक्षर करेंगे.
समारोह के बारे में ट्रिपल आईटी कोटा के कोऑर्डिनेटर प्रो एके व्यास ने बताया कि साल 2022-23 में ट्रिपल आईटी के 83 फीसदी पास आउट विद्यार्थियों को कई अच्छी कंपनियों में जॉब मिली है. जिनमें कई मल्टीनेशनल कंपनियों में शामिल है. इनमें अधिकांश 53.6 लाख प्रतिवर्ष की पैकेज पर भी ओमकार देशमुख को कंपनी ने हायर किया है. वहीं औसत पैकेज 14.5 लाख पर वार्षिक रहा है. दीक्षांत समारोह में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के शुभम खंडेलवाल और इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के दीपक गुर्जर को गोल्ड मेडल दिया जाएगा.
पढ़ें:इग्नू का 37वां दीक्षांत समारोह, युवाओं ने कहा- 'BPSC शिक्षक बनने में डिग्री से मिली मदद'
13 छात्राओं को भी उपाधि: प्रो एके व्यास ने बताया कि कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 118 विद्यार्थियों को उपाधि दी जाएगी. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 49 विद्यार्थियों को बीटेक की डिग्री सौंपी जाएगी. वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस में विशेषज्ञ के साथ कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग ब्रांच में एमटेक करने वाले चार विद्यार्थी भी इसमें शामिल हैं. वहीं 171 उपाधियां में 13 छात्राएं भी शामिल हैं. समारोह में स्वागत भाषण ट्रिपल आईटी कोटा के निदेशक प्रो. नारायण प्रसाद पाढ़ी देंगे. गौरतलब है कि 10 साल जयपुर में एमएनआईटी परिसर में संचालित होने के बाद ट्रिपल आईटी कोटा साल 2023 में रानपुर कैम्पस में आई थी. कोटा में यह उसका पहला दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है. जबकि दो दीक्षांत समारोह जयपुर में आयोजित हो चुके हैं.