राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रिपल आईटी कोटा का दीक्षांत आज, शुभम और दीपक को गोल्ड मेडल, गूगल में प्लेसमेंट पर ओमकार का होगा सम्मान - 171 विद्यार्थियों को उपाधियां

ट्रिपल आईटी कोटा का दीक्षांत समारोह आज आयोजित होगा. समारोह में 171 विद्यार्थियों को उपाधियां वितरित की जाएगी.

Triple IT Kota convocation on Feb 28th
ट्रिपल आईटी कोटा का दीक्षांत 28 को

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2024, 11:08 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 6:33 AM IST

कोटा.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोटा का तीसरा दीक्षांत समारोह बुधवार को आयोजित किया जाएगा. इस दीक्षांत समारोह में 171 विद्यार्थियों को उपाधियां वितरित की जाएगी. साथ ही समझ के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला होंगे. वही दीक्षांत समारोह में आईआईटी कोटा के बोर्ड आफ गवर्नेंस के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल अनिल के भट्ट भी मौजूद रहेंगे. वे ही डिग्री प्रदान करने की पुस्तक पर हस्ताक्षर करेंगे.

समारोह के बारे में ट्रिपल आईटी कोटा के कोऑर्डिनेटर प्रो एके व्यास ने बताया कि साल 2022-23 में ट्रिपल आईटी के 83 फीसदी पास आउट विद्यार्थियों को कई अच्छी कंपनियों में जॉब मिली है. जिनमें कई मल्टीनेशनल कंपनियों में शामिल है. इनमें अधिकांश 53.6 लाख प्रतिवर्ष की पैकेज पर भी ओमकार देशमुख को कंपनी ने हायर किया है. वहीं औसत पैकेज 14.5 लाख पर वार्षिक रहा है. दीक्षांत समारोह में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के शुभम खंडेलवाल और इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के दीपक गुर्जर को गोल्ड मेडल दिया जाएगा.

पढ़ें:इग्नू का 37वां दीक्षांत समारोह, युवाओं ने कहा- 'BPSC शिक्षक बनने में डिग्री से मिली मदद'

13 छात्राओं को भी उपाधि: प्रो एके व्यास ने बताया कि कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 118 विद्यार्थियों को उपाधि दी जाएगी. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 49 विद्यार्थियों को बीटेक की डिग्री सौंपी जाएगी. वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस में विशेषज्ञ के साथ कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग ब्रांच में एमटेक करने वाले चार विद्यार्थी भी इसमें शामिल हैं. वहीं 171 उपाधियां में 13 छात्राएं भी शामिल हैं. समारोह में स्वागत भाषण ट्रिपल आईटी कोटा के निदेशक प्रो. नारायण प्रसाद पाढ़ी देंगे. गौरतलब है कि 10 साल जयपुर में एमएनआईटी परिसर में संचालित होने के बाद ट्रिपल आईटी कोटा साल 2023 में रानपुर कैम्पस में आई थी. कोटा में यह उसका पहला दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है. जबकि दो दीक्षांत समारोह जयपुर में आयोजित हो चुके हैं.

पढ़ें:दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन बोलीं- मेरे शब्द नोट कर लीजिए, आने वाले 10 सालों में हर मंच पर महिलाएं करेंगी नेतृत्व

ओमकार बोले इसलिए हुआ मेरा प्लेसमेंट: ट्रिपल आईटी कोटा के स्टूडेंट रहे ओमकार देशमुख ने बताया कि गूगल ने पढ़ाई के तीसरे साल में ही इंटर्नशिप के लिए बुला लिया था और इस इंटर्नशिप के बाद प्रीप्लेसमेंट ऑफर भी उन्हें दिया गया था. वह मूलत है महाराष्ट्र के बीड़ से निवासी हैं और स्कूली शिक्षा भी उन्होंने महाराष्ट्र बोर्ड से ही की है. साल 2019 में ट्रिपल आईटी कोटा में उन्होंने एडमिशन लिया था. ओमकार देशमुख का कहना है कि वह पहले सेमेस्टर से ही कोडिंग की प्रतिस्पर्धा में शामिल हो गया था और इसका काफी फायदा भी उसने उठाया है. ट्रिपल आईटी कोटा की प्रति इस्पर्दी प्रोग्रामिंग सोसाइटी में एल्गोरिथम का हिस्सा था और बाद में इसका लीडर भी वह बना.

पढ़ें:IIIT दीक्षांत समारोह : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छात्र-छात्राओं को दी उपाधियां, गांधी जी का मंत्र देकर किया विकसित भारत बनाने का आह्वान

गूगल के साथ-साथ उन्हें उबर, पैलेंटिर, डी शॉ, युगाबाइट, इंटुइट, ट्रिलॉजी, क्रेड और कई अन्य कंपनियों के लिए साक्षात्कार देने का अवसर मिला. उनका कहना है कि शुरुआती चरण में ही हमारे संस्थान ने कोडिंग क्लब की जागरूकता और उसी में शामिल होने के चलते में यह शीर्ष कंपनी में प्लेसमेंट प्राप्त कर पाया हूं.

Last Updated : Feb 28, 2024, 6:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details