बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार की फसलों को बचाएगा ये ऑटोमेटिक ड्रोन, ट्रिपल IT भागलपुर की बड़ी तैयारी - TRIPLE IT BHAGALPUR

ट्रिपल आईटी भागलपुर ऐसा ऑटोमेटिक ड्रोन तैयार कर रहा है जो फसलों की बीमारी का पता लगाकर इलाज करेगा. साथ ही दवा तैयार करना बताएगा.

automatic drone to treat crop diseases
ऑटोमेटिक ड्रोन तैयार कर रहा ट्रिपल IIT भागलपुर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 23 hours ago

Updated : 23 hours ago

भागलपुर:बिहार का भागलपुरट्रिपल आईटी किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. किसानों को अब फसलों में रोग लगने या कीटों के हमले के बाद बचाव के लिए कृषि केंद्र या सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. फसल की फोटो खींचिए और अपलोड कर दीजिए. उसके बाद सॉफ्टवेयर किसानों को बीमारी से लेकर इलाज तक का डिटेल देगी.

ड्रोन करेगा फसलों का इलाज:ऐप पर मौजूद डाटा बेस से पता लग जाएगा कि फसल को किस तरह की बीमारी है, किस स्तर पर है, किस किस्म का कीड़ा लगा है और इनके उपाय क्या हैं. ट्रिपल आईटी लगातार नई-नई चीजों को डेवलप करता है. ऐसे में यहां की प्रोफेसर डॉक्टर तेजस्विनी के द्वारा सॉफ्टवेयर बनाया गया है.

बिहार की फसलों को बचाएगा ये ऑटोमेटिक ड्रोन (ETV Bharat)

ऐसे काम करेगा ऐप: इस सॉफ्टवेयर की मदद से फसल के रोग का पता लग जाएगा. जिससे किसान आसानी से खेतों में लगने वाले रोग का निदान कर पाएंगे. इस ऐप की खासियत है कि जब भी कोई किसान अपने खेतों में लगे फसल की ड्रोन से तस्वीर लेकर ऐप पर अपलोड करेगा तो वह इसे अपने डाटा बेस में स्टोर कर लेगा. इस तरह डाटा बेस लगातार अपडेट होता रहेगा.

ऑटोमेटिक ड्रोन करेगा फसलों का इलाज (ETV Bharat)

ड्रोन बीमार पत्तों की खींचेगा फोटो:इसको लेकर इस सॉफ्टवेयर को बनाने वाली डॉ तेजस्वनी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आईआईटी हैदराबाद व आईसीआर मक्का रिसर्च की मदद से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. यह किसानों के लिए फायदेमंद है. दरअसल इस सॉफ्टवेयर से ड्रोन की मदद से खेतों में लगने वाले कीट का पता लगा पाएगा.

ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

"ड्रोन में सॉफ्टवेयर की मदद से मक्के के पत्ते का इमेज लिया जाएगा. जिस भी पत्ते में मेडिसलिफ़ बीमारी होगी, उसका पता लग जाएगा. दरअसल इस बीमारी का पहचान है पत्ते पर पीली धब्बे नजर आने लगते हैं. इससे मक्का की पैदावार कम हो जाती है. ये उन क्षेत्रों के लिए फायदेमंद होगी, जहां मक्के की खेती बड़े पैमाने पर होती है."-डॉक्टर तेजस्विनी,प्रोफेसर, ट्रिपल आईटी भागलपुर

ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

बेगूसराय में किया गया रिसर्च:वहीं उन्होंने बताया कि बेगूसराय में मक्के की खेत मे इसका रिसर्च किया गया, जहां पर बीमारी देखने को मिली. दरअसल जिस पत्ते में बीमारी रहती है, उसकी तस्वीर ड्रोन कैच कर लेता है. जिसके बाद किसान उसका आसानी से उपचार कर पाएंगे. ऐसे में बड़े पैमाने पर मक्के की खेती में यह सॉफ्टवेयर काफी मददगार साबित होगा.

रिसर्च जारी है: ऐप यह भी बताएगा कि फसल में कौन सी बीमारी है और कौन सा कीटनाशक छिड़कना है, दवा को कैसे तैयार करना है. इतना ही नहीं, ऐप ड्रोन से लिंक्ड होगा जो दवा का छिड़काव वहीं करेगा, जहां फसल पर बीमारी है. स्वस्थ फसल पर छिड़काव नहीं होगा. ये सिस्टम तैयार किया जाएगा.

ट्रिपल आईटी भागलपुर (ETV Bharat)

ऐप से जोड़े जाएंगे 10 फसल:डॉक्टर तेजस्विनी ने बताया कि ऐप के इस्तेमाल से फसलों की उपज बढ़ जाएगी. साथ ही किसानों की आमदनी में भी वृद्धि होगी. साथ ही किसानों को उनकी फसलों की सिंचाई, खाद और फसल सुरक्षा उत्पादों को लागू करने में मदद और मार्गदर्शन करके उन्हें सशक्त भी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस ऐप में धान, टमाटर और मक्का सहित 10 और प्रमुख फसलों को जोड़ा जाएगा.

"एक ऐप बनाया गया है, जिसके माध्यम से फसलों में लगने वाले खतरनाक बीमारियों के बारे में समय रहते पता लगा लिया जाएगा. जिससे फसल को बर्बाद होने से बचाएगा और इन चीजों से किसानों को फायदा मिलेगा. उनकी फसल की पैदावार भी बढ़ेंगी."- डॉ गौरव, कुलसचिव, ट्रिपल आईटी भागलपुर

ये भी पढ़ें

भागलपुर IIIT की छात्राओं का जलवा, कैंपस सेलेक्शन में इशिका और संस्कृति को मिला 83-83 लाख का पैकेज

सोन नदी के किनारे ड्रोन से नजर, बिहटा में दर्जनों अवैध शराब भट्ठियां नष्ट

Last Updated : 23 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details