उदयपुर.अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए जा रहे हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के दर्शनों के लिए लोग अलग-अलग तरीके से अयोध्या पहुंच रहे हैं. अब उदयपुर के दो युवा भी भगवान राम के दर्शन करने के लिए साइकिल से अयोध्या के लिए निकले हैं.
4 दिन में करीब 1100 किमी सफर :अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए उदयपुर के आयरन मैन रामभक्त जितेंद्र पटेल और ऋषभ जैन अयोध्या की साइकिल यात्रा पर निकले हैं. शनिवार सुबह 5:15 बजे फतह स्कूल स्थित फतह बालाजी मंदिर में बालाजी के दर्शन कर श्रीराम के जयकारों के साथ दोनों एक लंबे सफर के लिए रवाना हुए. उनका हौसला बढ़ाने के लिए मेवाड़ी रनर्स, उदयपुर साइकलिंग क्लब सहित साइक्लिंग लवर्स मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-सीएम भजनलाल ने हरी झंडी दिखाकर किया अयोध्या के लिए रोडवेज बसों का शुभारंभ, कहा- हमारे रोम-रोम में बसते हैं भगवान राम
आयरन मैन जितेंद्र पटेल ने कहा कि आम रेस की तरह यहां कोई भौतिक अवार्ड के लिए यह यात्रा नहीं की जा रही, बल्कि रामलला का दर्शन ही हमारा सबसे बड़ा अवार्ड होगा. ऋषभ जैन ने कहा कि भक्ति का भाव है. इसलिए जोश दुगना है. 500 सालों का इंतजार पूरा हुआ है, एक भक्त की तरह दर्शन के लिए जा रहे हैं.
ऐसे पूरा होगा सफर :साइकिल यात्रा में पहले दिन उदयपुर से कोटा 300 किलोमीटर, दूसरे दिन कोटा से शिवपुरी 230 किमी, शिवपुरी से कानपुर 327 किमी और चौथे दिन कानपुर से अयोध्या 220 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए पहुंचेंगे.
उन्होंने बताया कि पूरा सफर 1100 किलोमीटर का रहेगा, जिसको 4 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इससे पहले कई बड़ी प्रतियोगिताओं और रेस में भाग लेने का मौका मिला, लेकिन यह पहला मौका है जब मन बड़े उत्साह से भरा हुआ है, क्योंकि भगवान रामलला के दर्शन के लिए जाने का अवसर मिल रहा है. बता दें कि वे 22 फरवरी को भगवान राम के दर्शन करेंगे. दोनों युवा उदयपुर से जब साइकिल लेकर निकले तो वहां मौजूद लोगों ने भगवान जय श्री राम के नारे लगाए.