जबलपुर : हाईकोर्ट जस्टिस एम एस भट्टी की एकलपीठ ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश का हवाला देते हुए कहा कि डॉक्टरों के खिलाफ अभियोजन चलाने के लिए विशेषज्ञ की राय आवष्यक है. सोमवार को एकलपीठ ने सुनवाई के बाद उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बेटे की मौत का आरोप लगाया गया था.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, उमरिया निवासी शंभू लाल खट्टर की ओर से दायर की गई याचिका में कहा गया था कि पथरी के ऑपरेशन के लिए उसके बेटे को जबलपुर स्थित आशीष हॉस्पिटल में 27 जनवरी 2022 की सुबह भर्ती किया गया था. इसी दिन शाम को उसके बेटे का ऑपरेशन किया गया था और ऑपरेशन के बाद बेटे को जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था. दो दिन बाद 29 जनवरी की सुबह उसका बेटा अचानक गिर गया और आपातकालीन सेवा नहीं मिलने के कारण हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई.
डॉक्टर्स पर लगाए थे ये आरोप
याचिका में कहा गया था कि बेटे की फिटनेस, ईसीजी व सीबीसी रिपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज अस्पताल द्वारा नहीं दिए जाने पर उसने अस्पताल प्रबंधन से पत्राचार किया था, जिसके बाद उसे सिर्फ ईसीजी रिपोर्ट रिपोर्ट प्रदान की गई थी, जिसका नंबर पहले उल्लेखित ईसीजी नम्बर से भिन्न था. याचिका में कहा गया कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बेटे की मौत होने के संबंध में उसने मदन-महल थाने में शिकायत की लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई. इसके बाद सीएमएचओ से शिकायत करने पर जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. इस कमेटी ने जांच में मृत्यु के लिए डॉक्टरों को जिम्मेदार नहीं माना.