ETV Bharat / state

महाशिवरात्री पर महाकाल दर्शन के नए रूल्स, महाकालेश्वर लड्डू प्रसाद के दाम बढ़े - MAHAKAL TEMPLE MAHASHIVRATRI RULE

महाशिवरात्रि महापर्व को लेकर महाकालेश्वर मंदिर समिति की बैठक. लड्डू प्रसाद के दामों में बदलाव के साथ वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन नियमों को लेकर लिए गए कई फैसले.

quick darshan facility closeD
महाशिवरात्री पर शीघ्र दर्शन सुविधा बंद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 2:07 PM IST

Updated : Jan 27, 2025, 4:30 PM IST

उज्जैन: महाशिवरात्रि पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंदिर प्रबंध समिति ने बैठक कर पर्व के दौरान दर्शन और अन्य व्यवस्थाओं संबंधी कई महत्वपूर्ण योजनाएं तैयार की. मंदिर में आने वाले सोने-चांदी के दान का मूल्यांकन कर उस पर क्यूआर कोडिंग करने का फैसला लिया गया. लड्डू प्रसाद के दामों में भी परिवर्तन किया गया है. साथ ही वीआईपी और वीवीआईपी के दर्शन के नियमों में भी बदलाव किया गया है.

250 रुपए वाली शीघ्र दर्शन सुविधा बंद
महाकालेश्वर मंदिर में शिवरात्रि का पर्व 17 फरवरी से 27 फरवरी तक मनाया जाएगा. मुख्य पर्व 26 फरवरी को होगा. शनिवार को उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक हुई, जिसमें तय हुआ कि पिछले साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की जाएगी. 250 रुपए वाली शीघ्र दर्शन सुविधा को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. वीवीआईपी और वीआईपी व्यक्तियों के लिए केवल विशेष शीघ्र दर्शन टिकट से ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा.

Mahakal Laddu Prasad price increase
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंदिर समिति की बैठक (ETV Bharat)

लड्डू प्रसाद की कीमत बढ़ी
मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा दान किए गए सोने और चांदी के आभूषणों का मूल्यांकन कर उन पर क्यूआर कोड लगाने का फैसला किया गया है. इसके लिए प्रबंध समिति ने विशेष व्यवस्था बनाने की बात कही है. मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि दीनदयाल रसोई योजना के तहत 3000 लोगों तक निशुल्क भोजन पहुंचाया जाएगा.

शहर के छह केंद्रों पर गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को भगवान महाकाल के प्रसाद के रूप में यह भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही प्रबंध समिति ने लड्डू निर्माण की दर 6 रुपए प्रति किलो की दर से बढ़ाकर 8 रुपए प्रति किलो (जीएसटी सहित) कर दी है.

पुजारियों और कर्मचारियों के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी होगी शुरू

इसके अलावा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर फैसला लिया गया है. जिसमें दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपयोग में आने वाली ई-कार्ट्स की मरम्मत के लिए एक वर्कशॉप की स्थापना करने की बात कही गई है. पुजारियों और कर्मचारियों के लिए 3 लाख रुपये की पारिवारिक मेडिक्लेम पॉलिसी लागू करने की योजना है.

नवनिर्मित अतिथि निवासों और अन्य परिसरों में आपातकालीन जनरेटर की सुविधा दी जाएगी. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की इस बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के साथ महापौर मुकेश टटवाल, एसपी प्रदीप शर्मा, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

उज्जैन: महाशिवरात्रि पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंदिर प्रबंध समिति ने बैठक कर पर्व के दौरान दर्शन और अन्य व्यवस्थाओं संबंधी कई महत्वपूर्ण योजनाएं तैयार की. मंदिर में आने वाले सोने-चांदी के दान का मूल्यांकन कर उस पर क्यूआर कोडिंग करने का फैसला लिया गया. लड्डू प्रसाद के दामों में भी परिवर्तन किया गया है. साथ ही वीआईपी और वीवीआईपी के दर्शन के नियमों में भी बदलाव किया गया है.

250 रुपए वाली शीघ्र दर्शन सुविधा बंद
महाकालेश्वर मंदिर में शिवरात्रि का पर्व 17 फरवरी से 27 फरवरी तक मनाया जाएगा. मुख्य पर्व 26 फरवरी को होगा. शनिवार को उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक हुई, जिसमें तय हुआ कि पिछले साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की जाएगी. 250 रुपए वाली शीघ्र दर्शन सुविधा को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. वीवीआईपी और वीआईपी व्यक्तियों के लिए केवल विशेष शीघ्र दर्शन टिकट से ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा.

Mahakal Laddu Prasad price increase
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंदिर समिति की बैठक (ETV Bharat)

लड्डू प्रसाद की कीमत बढ़ी
मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा दान किए गए सोने और चांदी के आभूषणों का मूल्यांकन कर उन पर क्यूआर कोड लगाने का फैसला किया गया है. इसके लिए प्रबंध समिति ने विशेष व्यवस्था बनाने की बात कही है. मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि दीनदयाल रसोई योजना के तहत 3000 लोगों तक निशुल्क भोजन पहुंचाया जाएगा.

शहर के छह केंद्रों पर गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को भगवान महाकाल के प्रसाद के रूप में यह भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही प्रबंध समिति ने लड्डू निर्माण की दर 6 रुपए प्रति किलो की दर से बढ़ाकर 8 रुपए प्रति किलो (जीएसटी सहित) कर दी है.

पुजारियों और कर्मचारियों के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी होगी शुरू

इसके अलावा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर फैसला लिया गया है. जिसमें दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपयोग में आने वाली ई-कार्ट्स की मरम्मत के लिए एक वर्कशॉप की स्थापना करने की बात कही गई है. पुजारियों और कर्मचारियों के लिए 3 लाख रुपये की पारिवारिक मेडिक्लेम पॉलिसी लागू करने की योजना है.

नवनिर्मित अतिथि निवासों और अन्य परिसरों में आपातकालीन जनरेटर की सुविधा दी जाएगी. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की इस बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के साथ महापौर मुकेश टटवाल, एसपी प्रदीप शर्मा, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 27, 2025, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.