उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WATCH: महाराजगंज में कथा सुन रहे श्रद्धालुओं पर गिरा पेड़, छह लोग घायल - Tree fell on devotees - TREE FELL ON DEVOTEES

महाराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार को देवी पूजा कर रहे लोगों पर सूखा पेड़ गिरने से छह लोग घायल हो गए. इनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

देवी पूजा के दौरान श्रद्धालुओं पर गिरा पेड़.
देवी पूजा के दौरान श्रद्धालुओं पर गिरा पेड़. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 10:06 PM IST

महाराजगंज में पूजा के दौरान गिरा पेड़. देखें वीडियो (Video Credit : ETV Bharat)

महाराजगंज :निचलौल थाना क्षेत्र में ढेंसो निचलौल मार्ग पर स्थित वन देवी स्थान पर कथा सुन रहे श्रद्धालुओं पर पेड़ गिरने से हादसा हो गया. पेड़ की चपेट में आने से छह लोग घायल हो गए. पहले सभी को निजी वाहनों से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचनौल में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं पेड़ गिरने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.



जानकारी के अनुसार महाराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत निचलौल ढेसो मार्ग पर निचलौल वन क्षेत्र जंगल स्थित वनदेवी माता के स्थान पर मिश्रौलिया गांव के एक परिवार के लोग पूजा पाठ कर रहे थे. इसी दौरान देवी स्थान के बगल में खड़ा एक सुखा जामुन का पेड़ गिर गया. इसके नीचे पूजा कर रहीं महिलाएं, बच्चे और पुरुष चपेट में आ गए. पेड़ गिरने से इंदु (35) ग्राम मिश्रौलिया, रीता गौड़ (40) ग्राम सभा अहिरौली, रंभा (40) पिपराइच, राधिका (30) मिश्रौलिया, खुशी (15) तथा वीरेंद्र गौड़ (30) मिश्रौलिया थाना निचलौल घायल हुए थे. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.

इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने आननफानन निजी वाहनों से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल इंदु, राधिका, खुशी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.


यह भी पढ़ें : ताश के पत्ते की तरह ढह गया दो मंजिला मकान; देखें महाराजगंज का खास वीडियो - MAHARAJGANJ BUILDING COLLAPSE

यह भी पढ़ें : दूल्हे के घर पहुंची प्रेमिका की पिटाई का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details