दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के ग्रेड 1 और ग्रेड 2 के अफसरों के हुए तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट - DASS Cadre Officers Transferred - DASS CADRE OFFICERS TRANSFERRED

DASS Cadre Officers Transferred: राजधानी में कई विभागों के अधिकारियों का बुधवार को तबादला किया गया है. साथ ही उन्हें जल्द से जल्द नए विभाग में पदभार संभालने का निर्देश दिया गया है.

ग्रेड 1 और ग्रेड 2 के अफसरों के तबादले हुए
ग्रेड 1 और ग्रेड 2 के अफसरों के तबादले हुए (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 19, 2024, 9:12 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के कई विभागों में बुधवार को अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई. दिल्ली प्रशासनिक अधीनस्थ सेवाएं (DASS) कैडर के ग्रेड वन और ग्रेट 2 के 63 अधिकारियों के बड़े लेवल पर तबादले किए गए हैं. खासकर फूड एंड सप्लाई, शिक्षा विभाग, ट्रेड एंड टैक्स विभाग और कई हॉस्पिटलों के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.

सर्विसेज विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी की ओर से जारी किए गए यह स्पष्ट किया गया है कि अधिकारियों के तबादले आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेंगे. विभाग से बिना किसी रिलीविंग का इंतजार किए उन सभी को तुरंत नए विभाग में अपना पदभार संभालने के निर्देश भी दिए गए हैं. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के ही अकेले 44 ग्रेड 1 और ग्रेड 2 के अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है.

यह भी पढ़ें-NDMC के चेयरपर्सन अमित यादव का ट्रांसफर, केंद्र में भेजे गए, नई दिल्ली DM का भी हुआ तबादला

इनमें ट्रांसफर होने वाले अधिकतर अधिकारी ग्रेड वन के ही हैं. ज्यादातर को फूड एंड सप्लाई विभाग के अलावा ट्रेड एंड टैक्स विभाग में भेजा गया है. वहीं फूड एंड सप्लाई के 20 ऐसे ग्रेड वन अधिकारी हैं, जिनको शिक्षा विभाग में भेजा गया है. इसके अलावा सेंट्रल जेल, शहरी विकास विभाग, आयुष निदेशालय, भगवान महावीर अस्पताल, जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और सर्विसेज विभाग के अन्य कर्मचारियों का भी दूसरे विभागों में ट्रांसफर किया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड ने फिर तोड़े सभी रिकॉर्ड, सर्वाधिक बिजली मांग पहुंची 8656

ABOUT THE AUTHOR

...view details