देहरादूनः इंटेलिजेंस विभाग में विभिन्न महत्वपूर्ण तैनाती पर मौजूद कर्मियों को बदलने का काम किया गया है. इसमें 10 मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात कर्मियों को हटाया गया है तो 12 अभिसूचना के कर्मियों को मुख्यमंत्री सुरक्षा के लिए तैनाती दी गई है. इसके अलावा राजभवन सुरक्षा में तैनात इंटेलिजेंस विभाग के कर्मियों को भी स्थानांतरण सूची में जगह मिली है. इसके तहत 9 कर्मचारियों को राजभवन सुरक्षा के लिए तैनाती दी गई है. जबकि 9 इंटेलिजेंस विभाग के कर्मियों को राजभवन की ड्यूटी से हटाकर दूसरी जगह तैनाती दी गई है.
उत्तराखंड इंटेलिजेंस में हुआ बड़ा उलटफेर (PHOTO- Uttarakhand Intelligence Department) आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री सुरक्षा और राजभवन की सुरक्षा में तैनात अभिसूचना के कर्मचारियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने और समय सीमा पूर्ण करने के कारण यह बदलाव किया गया है. इसमें शारीरिक रूप से बेहतर पाए जाने वाले कर्मचारियों को अब मुख्यमंत्री और राजभवन में बेहद संवेदनशील तैनाती में जगह मिली है.
मुख्यमंत्री सुरक्षा और राजभवन में तैनात इंटेलिजेंस के कर्मियों को बदलने से जुड़े आदेश जारी (PHOTO- Uttarakhand Intelligence Department) स्थानांतरण होने वाले अभिसूचना के कर्मियों में निरीक्षक कन्हैया लाल, बृजमोहन सिंह गुसाई, वंदना जोशी का नाम शामिल है. उधर उप निरीक्षक में दिगंबर काला, शैलेंद्र सिंह, धनपाल सिंह, वासुदेव सिंह का नाम शामिल है. मुख्य आरक्षी के तौर पर अरविंद सिंह, आरक्षी के रूप में रविंद्र सिंह, उत्तम सिंह, दीपक कुमार, सुरेंद्र सिंह राणा का नाम शामिल है. इसके अलावा निरीक्षक कुसुम बसनाल, उप निरीक्षक संतोष कुमार, विपिन गुसाईं, विवेक अस्वाल, शांति. अरविंद कुमार और आरक्षी सत्येंद्र सिंह संदीप नेगी और पंकज बिष्ट को मुख्यमंत्री या राजभवन सुरक्षा के लिए तैनाती दी गई है.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में बड़े पैमाने पर निरीक्षक, उपनिरीक्षक और अपर उपनिरीक्षकों के तबादले, ये रही पूरी लिस्ट