नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोहरे का असर देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली ट्रेनों और आईजीआई एयरपोर्ट से चलने वाली उड़ानों पर देखने को मिल रहा है. उत्तर रेलवे की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को देश के विभिन्न राज्यों से दिल्ली की ओर आने वाली कुल 11 ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. इन ट्रेनों में अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से चल रही है.
इसके अलावा पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3:15 घंटे, अंबेडकर नगर- कटरा एक्सप्रेस ढाई घंटे, निजामुद्दीन- गोवा एक्सप्रेस 3:30 घंटे, कटिहार- अमृतसर एक्सप्रेस ढाई घंटे, कामाख्या- दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 3:15 घंटे, मानिकपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस 45 मिनट, राजेंद्र नगर- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 45 मिनट, बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे, भुवनेश्वर- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 4 घंटे, जम्मू तवी- दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है. इसके अलावा अन्य कई ट्रेनें भी प्रभावित हैं. जिन लोगों को ट्रेन में सफर करना है वह घर से नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम पर जाकर अपनी ट्रेन की स्थिति देखकर ही निकलें, जिससे वह असुविधा से बच सकें.