दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में घने कोहरे के कारण देरी से चल रही 11 ट्रेनें, करीब 100 उड़ानें प्रभावित, यात्री परेशान - कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड़

trains running late due to dense fog: राजधानी दिल्ली में कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड़ का सितम जारी है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है. इसका असर देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली ट्रेनों और आईजीआई एयरपोर्ट से चलने वाली उड़ानों पर देखने को मिल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 21, 2024, 12:27 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोहरे का असर देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली ट्रेनों और आईजीआई एयरपोर्ट से चलने वाली उड़ानों पर देखने को मिल रहा है. उत्तर रेलवे की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को देश के विभिन्न राज्यों से दिल्ली की ओर आने वाली कुल 11 ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. इन ट्रेनों में अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से चल रही है.

इसके अलावा पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3:15 घंटे, अंबेडकर नगर- कटरा एक्सप्रेस ढाई घंटे, निजामुद्दीन- गोवा एक्सप्रेस 3:30 घंटे, कटिहार- अमृतसर एक्सप्रेस ढाई घंटे, कामाख्या- दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 3:15 घंटे, मानिकपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस 45 मिनट, राजेंद्र नगर- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 45 मिनट, बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे, भुवनेश्वर- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 4 घंटे, जम्मू तवी- दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है. इसके अलावा अन्य कई ट्रेनें भी प्रभावित हैं. जिन लोगों को ट्रेन में सफर करना है वह घर से नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम पर जाकर अपनी ट्रेन की स्थिति देखकर ही निकलें, जिससे वह असुविधा से बच सकें.

ताजा जानकारी के मुताबिक, देर रात से अभी तक करीब 100 उड़ानें प्रभावित हुई हैं. इन उड़ानों में ज्यादातर घरेलू हैं, इन फ्लाइट्स की उड़ान में आधे से दो घंटें की देरी हो रही है. कोहरे का असर आगमन और प्रस्थान होने वाली दोनों फ्लाइट्स पर देखा जा रहा है. दिल्ली हवाईअड्डे पर कई फ्लाइट्स की उड़ानों में देरी हो रही है और कुछ रद्द हो गई हैं. इससे यात्री अपनी निर्धारित उड़ानों का इंतजार कर परेशान हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में कोहरे का कहर आज भी जारी, लो विजिबिलिटी के कारण 11 ट्रेनें लेट, कई फ्लाइट्स भी प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details