बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन 15 ट्रेनों का परिचालन 4 जुलाई तक रद्द, टिकट बुक करने से पहले देखें लिस्ट - TRAIN RUNNING STATUS - TRAIN RUNNING STATUS

TRAIN RUNNING STATUS :पूर्व मध्य रेलवे की बिहार से गुजरने वाली 15 ट्रेनों का परिचालन 4 जुलाई तक रद्द कर दिया गया है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी. जानकारी के मुताबिक नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन की कमीशनिंग हेतु गोंडा कचहरी-मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है, पढ़िये पूरी खबर

कई ट्रेन रद्द
कई ट्रेन रद्द (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 30, 2024, 12:44 PM IST

पटनाःरेलवे परिचालन को और सुगम बनाने के लिए गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन की कमीशनिंग हेतु गोंडा कचहरी, मैजापुर एवं करनैलगंज स्टेशनों परइंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. इस कारण रेलवे ने इस रेलखंड से गुजरने पूर्व मध्य रेल की 15 ट्रेनों का परिचालन 4 जुलाई तक रद्द कर दिया गया है.

अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेंगी ट्रेनःपूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी कि अलग-अलग तारीख में अलग-अलग ट्रेन रद्द की गयी हैं. जानकारी के मुताबिक गाड़ी सं. 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल- 30 जून को रद्द रहेगी जबकि गाड़ी सं. 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल 01 जुलाई को रद्द रहेगी.

आनंद विहार जानेवाली 2 ट्रेन रद्दःइसके अलावा गाड़ी सं. 05531 रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल 30 जून को रद्द रहेगी और गाड़ी सं. 05532 आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल 01 जुलाई को रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी सं. 04058 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 01 जुलाई को रद्द रहेगी और गाड़ी सं. 04057 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 02 जुलाई को रद्द रहेगी.

टिकट लेने से पहले ध्यान दें: गाड़ी सं. 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 01, 02 एवं 03 जुलाई को रद्द रहेगी और गाड़ी सं. 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस 01, 02 एवं 03 जुलाई को रद्द रहेगी. साथ ही गाड़ी सं. 05575 सहरसा-सरहिंद स्पेशल 01 जुलाई को रद्द रहेगी और गाड़ी सं. 05576 सरहिंद-सहरसा स्पेशल 03 जुलाई को रद्द रहेगी.

लंबी दूरियों की भी कई ट्रेन रद्दः इसके अलावा गाड़ी सं. 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल 03 जुलाई को रद्द रहेगी और गाड़ी सं. 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल 05 जुलाई को रद्द रहेगी. जबकि गाड़ी सं. 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल 01 जुलाई को रद्द रहेगी और गाड़ी सं. 05655 जम्मूतवी-गुवाहाटी स्पेशल 04 जुलाई को रद्द रहेगी. साथ ही गाड़ी सं. 04679 गुवाहाटी-एसवीडी कटरा स्पेशल 01 जुलाई को रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ेंःपटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के सफर का एक साल पूरा, 164000 यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाया, जानें कमाई - Vande Bharat Express

ABOUT THE AUTHOR

...view details