पटनाःरेलवे परिचालन को और सुगम बनाने के लिए गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन की कमीशनिंग हेतु गोंडा कचहरी, मैजापुर एवं करनैलगंज स्टेशनों परइंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. इस कारण रेलवे ने इस रेलखंड से गुजरने पूर्व मध्य रेल की 15 ट्रेनों का परिचालन 4 जुलाई तक रद्द कर दिया गया है.
अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेंगी ट्रेनःपूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी कि अलग-अलग तारीख में अलग-अलग ट्रेन रद्द की गयी हैं. जानकारी के मुताबिक गाड़ी सं. 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल- 30 जून को रद्द रहेगी जबकि गाड़ी सं. 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल 01 जुलाई को रद्द रहेगी.
आनंद विहार जानेवाली 2 ट्रेन रद्दःइसके अलावा गाड़ी सं. 05531 रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल 30 जून को रद्द रहेगी और गाड़ी सं. 05532 आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल 01 जुलाई को रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी सं. 04058 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 01 जुलाई को रद्द रहेगी और गाड़ी सं. 04057 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 02 जुलाई को रद्द रहेगी.