बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में रेल हादसा टला, तेल टैंकर का 5 डिब्बा बेपटरी, रिसाव होते ही मची अफरा-तफरी - Katihar Train Derailed

Train Derailed In Katihar: कटिहार में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. कटिहार रेल मंडल के एनजेपी-मालदह रेलखंड पर कुमेदपुर के समीप तेल टैंकर का 5 डिब्बी बेपटरी हो गया. तेल का रिसाव होने के कारण अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि समय रहते इसपर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

कटिहार में रेल हादसा टला
कटिहार में रेल हादसा टला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 9, 2024, 2:17 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 2:39 PM IST

कटिहार में बड़ा ट्रेन हादसा टला (ETV Bharat Bihar)

कटिहारः बिहार के कटिहार में ट्रेन हादसा टल गया. तेल टैंकर का पांच डिब्बा बेपटरी हो गया है. टैंकर में तेल भरा हुआ था. टैंकर पलटने से तेल का रिसाव होने लगा. समय रहते अगर ठीक नहीं किया जाता हो आग भी लग सकती थी. हालांकि सबकुछ सामान्य बताया जा रहा है. घटना कटिहार रेल मंडल के एनजेपी-मालदह रेलखंड पर कुमेदपुर की है.

तेल लेकर गुहाटी जा रही थी ट्रेनः मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब गुड्स ट्रेन तेल से भरे टैंकर को लेकर गुवाहाटी से मालदह की ओर जा रही थी. इसी दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे के बाद टैंकर से तेल का रिसाव होकर बाहर गिरने लगा, लेकिन इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं.

ट्रेन के रूट बदले गएः हादसा क्यों और कैसे हुआ इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन खराब सिग्नलिंग इसकी एक बड़ी वजह बतायी जा रही हैं. हादसे के बाद डाउन लाइन की पटरियों पर रेल आवागमन ठप्प हो गया हैं. कटिहार मंडल रेल प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेल एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और मलवा को हटाया जा रहा हैं. कई ट्रेनों का रूट बदला गया है.

"इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं. परिचालन के लिये कुछ गाड़ियों के रूट डायवर्ट किये गए हैं. पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं. नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी."- सुरेन्द्र कुमार, कटिहार मंडल रेल प्रबंधक

यह भी पढ़ेंःखुशखबरी! रक्षाबंधन पर मिलेगा कंफर्म टिकट, इन रूट्स पर चलेगी 18 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट - Raksha Bandhan Special Train

Last Updated : Aug 9, 2024, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details