हैदराबाद: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म बेबी जॉन रिलीज होने जाने जा रही है. शाहरुख खान के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली ने बेबी जॉन को प्रोड्यूस किया है कलीश फिल्म के डायरेक्टर हैं. बेबी जॉन को क्रिसमस डे जैसे शानदार मौके पर रिलीज किया जा रहा है. वहीं, बेबी जॉन की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. इधर, बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जून की एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा 2 द रूल अभी तक रूल कर रही है. वहीं, जानेंगे कि बेबी जॉन की रिलीज से पुष्पा 2 का कितना नुकसान होगा.
बेबी जॉन एडवांस बुकिंग
फिल्म ट्रेड की रिपोर्ट देने वाले सैकनिल्क की मानें तो बेबी जॉन ने हिंदी 2डी में अबतक 3490 शोज के लिए 16365 टिकट सेल कर 51,55264 लाख रुपये कमा लिए हैं. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो , बेबी जॉन ने सबसे ज्यादा हरियाणा (5.14 लाख रु.), तेलंगाना (4.12 लाख रु.), कर्नाटक (3.74 लाख रु.), पश्चिम बंगाल (3.65 लाख रु.) और गुजरात (2.6 लाख रु.) में एडवांस बुकिंग में कमा लिए हैं. वहीं, मुंबई (8.06 लाख), हैदराबाद (4.12 लाख) और बेंगलुरु (3.74 लाख रु.) एडवांस बुकिंग में कमा लिए हैं.
'पुष्पा 2' से होगी टक्कर
वहीं, बॉक्स ऑफिस पर बीती 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने महज 18 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1062 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. वहीं, अभी अपने शुरुआती दिन में बेबी जॉन ने 50 लाख से ज्यादा की कमाई कर ली है और बेबी जॉन के पास आज 23 दिसंबर से 24 दिसंबर तक मोटी कमाई करने का मौका है. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगा रही पुष्पा 2 की कमाई पर बेबी जॉन कितना असर डालती है 26 दिसंबर को पता चल जाएगा. वहीं, बता दें, पुष्पा ने 18 वें दिन 33 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. पुष्पा 2 के अलावा बॉक्स ऑफिस पर मुफासा- द लायन किंग, उपेंद्र की यूआई, विजय सेतुपति की विदुथलाई पार्ट 2 चल रही हैं, जो अच्छा बिजनेस कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: |