ETV Bharat / state

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने वाले छात्रों पर होगी FIR, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती? - STUDENT CREDIT CARD

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने वाले छात्रों पर कार्रवाई होगी. इससे बचना है तो 30 दिसंबर तक छात्रों के पास मौका है.

Students Loan Defaulter
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर डीआरसीसी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने वाले छात्रों पर कार्रवाई करने जा रहा है. डीआरसीसी सहायक प्रबंधक अलका झा ने इसकी जानकारी दी. कहा कि इस योजना के तहत 21124 छात्रों को लोन दिया गया था. इसमें 1927 छात्रों ने अब तक पैसा वापस नहीं किया है. इन छात्रों को डिफॉल्टर घोषित किया गया है. इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

किसे मिल रहा लोन: दरअसल, बिहार सरकार 12वीं पास छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा के लिए लोन दे रही है. इच्छुक छात्र/छात्राओं को शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से 4 लाख रुपये तक शिक्षा ऋण देने का प्रावधान है. ब्याज दर पुरुष आवेदकों से 4% तथा महिला, दिव्यांगों एवं ट्रांसजेन्डर आवेदकों से 1% के दर से दिया जा रहा है.

मुजफ्फरपुर डीआरसीसी सहायक प्रबंधक अलका झा (ETV Bharat)

'प्राथमिकी दर्ज होगी': अलका झा ने बताया कि जिन छात्रों को लोन दिया गया है. उनके पाठ्यक्रम की अवधि और अधिस्थगन अवधि (ऋण को रोकने का समय) भी पूर्ण हो चुका है. उन आवेदकों से शिक्षा ऋण की वसूली की जानी है. 1927 छात्रों ने अब तक ना तो ऋण वापस कर रहे हैं और ना ही कोई सूचना दे रहे हैं. अलका झा ने बताया कि ऐसे ही छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज होगी.

"21124 छात्रों को लोन दिया गया था. इसमें 1927 छात्रों ने अब तक पैसा वापस नहीं किया है. इन सभी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई से बचना है तो लोन नहीं चुकाने में देरी का कारण बताना होगा." -अलका झा, डीआरसीसी सहायक प्रबंधक, मुजफ्फरपुर

क्या करें छात्र?: सहायक प्रबंधक अलका झा ने बताया कि वैसे छात्र जिनके पास आय का होई साधन नहीं है या फिर पढ़ाई के बाद नौकरी नहीं लगी है तो इसकी जानकारी सरकार को दे सकते हैं. वसूली को अगले 6 माह तक निलंबित रखा जाएगा. इसके लिए एक शपथ-पत्र दिनांक 30 दिसम्बर 2024 तक जमा करना होगा. ऐसा नहीं करने पर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जाएगा.

'शपथ-पत्र करें': सहायक प्रबंधक ने बताया कि डिफॉल्टर छात्रों की सूची बनाकर लगभग कुल-2500 को डाक के माध्यम से नोटिस भेजा गया है. 30 दिसम्बर 2024 तक भुगतान या शपथ पत्र जमा नहीं करने वाल छात्रों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज होने की सूचना दी गई है. अब तक कुल 677 के विरुद्ध केस किया जा चुका है. ये लोग नोटिस का कोई जवाब नहीं दिए. पुनः शपथ-पत्र जमा करने हेतु सूचना दी गयी है. मुजफ्फरपुर जिला के कुल-917 छात्रों को इस माह डिफॉल्टर घोसित किया गया.

'कहां जमा करें': शपथ पत्र को आप MNSSBY पोर्टल पर आवेदक लॉगिन की सहायता से अपने ईमेल आई-डी पर Generat कर सकते है. उक्त शपथ-पत्र को 100 Rs Non Judicial Stamp Paper पर प्रिंट करने के बाद Notarized कराकर MNSSBY पोर्टल पर अपलोड करे. मूल प्रति 30 दिसम्बर 2024 तक डीआरसीसी कार्यालय में जमा कराएं. निर्धारित अवधि में अपलोड एवं मूल प्रति कार्यालय में जमा नहीं करने पर शपथ पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर डीआरसीसी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने वाले छात्रों पर कार्रवाई करने जा रहा है. डीआरसीसी सहायक प्रबंधक अलका झा ने इसकी जानकारी दी. कहा कि इस योजना के तहत 21124 छात्रों को लोन दिया गया था. इसमें 1927 छात्रों ने अब तक पैसा वापस नहीं किया है. इन छात्रों को डिफॉल्टर घोषित किया गया है. इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

किसे मिल रहा लोन: दरअसल, बिहार सरकार 12वीं पास छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा के लिए लोन दे रही है. इच्छुक छात्र/छात्राओं को शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से 4 लाख रुपये तक शिक्षा ऋण देने का प्रावधान है. ब्याज दर पुरुष आवेदकों से 4% तथा महिला, दिव्यांगों एवं ट्रांसजेन्डर आवेदकों से 1% के दर से दिया जा रहा है.

मुजफ्फरपुर डीआरसीसी सहायक प्रबंधक अलका झा (ETV Bharat)

'प्राथमिकी दर्ज होगी': अलका झा ने बताया कि जिन छात्रों को लोन दिया गया है. उनके पाठ्यक्रम की अवधि और अधिस्थगन अवधि (ऋण को रोकने का समय) भी पूर्ण हो चुका है. उन आवेदकों से शिक्षा ऋण की वसूली की जानी है. 1927 छात्रों ने अब तक ना तो ऋण वापस कर रहे हैं और ना ही कोई सूचना दे रहे हैं. अलका झा ने बताया कि ऐसे ही छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज होगी.

"21124 छात्रों को लोन दिया गया था. इसमें 1927 छात्रों ने अब तक पैसा वापस नहीं किया है. इन सभी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई से बचना है तो लोन नहीं चुकाने में देरी का कारण बताना होगा." -अलका झा, डीआरसीसी सहायक प्रबंधक, मुजफ्फरपुर

क्या करें छात्र?: सहायक प्रबंधक अलका झा ने बताया कि वैसे छात्र जिनके पास आय का होई साधन नहीं है या फिर पढ़ाई के बाद नौकरी नहीं लगी है तो इसकी जानकारी सरकार को दे सकते हैं. वसूली को अगले 6 माह तक निलंबित रखा जाएगा. इसके लिए एक शपथ-पत्र दिनांक 30 दिसम्बर 2024 तक जमा करना होगा. ऐसा नहीं करने पर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जाएगा.

'शपथ-पत्र करें': सहायक प्रबंधक ने बताया कि डिफॉल्टर छात्रों की सूची बनाकर लगभग कुल-2500 को डाक के माध्यम से नोटिस भेजा गया है. 30 दिसम्बर 2024 तक भुगतान या शपथ पत्र जमा नहीं करने वाल छात्रों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज होने की सूचना दी गई है. अब तक कुल 677 के विरुद्ध केस किया जा चुका है. ये लोग नोटिस का कोई जवाब नहीं दिए. पुनः शपथ-पत्र जमा करने हेतु सूचना दी गयी है. मुजफ्फरपुर जिला के कुल-917 छात्रों को इस माह डिफॉल्टर घोसित किया गया.

'कहां जमा करें': शपथ पत्र को आप MNSSBY पोर्टल पर आवेदक लॉगिन की सहायता से अपने ईमेल आई-डी पर Generat कर सकते है. उक्त शपथ-पत्र को 100 Rs Non Judicial Stamp Paper पर प्रिंट करने के बाद Notarized कराकर MNSSBY पोर्टल पर अपलोड करे. मूल प्रति 30 दिसम्बर 2024 तक डीआरसीसी कार्यालय में जमा कराएं. निर्धारित अवधि में अपलोड एवं मूल प्रति कार्यालय में जमा नहीं करने पर शपथ पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.