पटना: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के दौरान राज्य सरकार को रिकॉर्ड सफलता मिली है. बड़ी संख्या में उद्योगपतियों ने बिहार में उद्योग लगाने और निवेश करने में दिलचस्पी दिखाई. एक लाख 80 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव पर करार हुए हैं. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि तमाम उद्योगपतियों को सहायता के लिए रोड मैप तैयार कर लिया है.
तमाम उद्योगों को धरातल पर लाने की तैयारी: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 बिहार के लिए सपने की तरह है. बिहार को 180000 करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव हासिल हुए हैं. बिहार सरकार के साथ तमाम उद्योगपतियों ने एमओयू साइन किए हैं. अब सरकार के ऊपर जिम्मेदारी करार को धरातल की सरजमीं पर लाने की है. सरकार की कोशिश होगी कि विधानसभा चुनाव से पहले तमाम प्रस्ताव को मूर्त रूप दे दिया जाए.
चुनाव से पहले धरातल पर उतारे जाएंगे प्रस्ताव: सरकार को निवेश के छप्पर फाड़ प्रस्ताव मिले हैं. ऐसे में सरकार चाहती है कि विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को औद्योगीकरण के पथ पर लाया जाए. बिहार सरकार ने औद्योगीकरण के लिए रोड मैप भी तैयार कर लिए हैं और उद्योगपतियों की मदद के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है. आपको बता दें कि बिहार में कुल उद्योगों के 423 यूनिट लगे हैं.
क्या बोले मुख्य सचिव?: बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा है कि बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि हर 5 से 10 एमओयू को कोऑर्डिनेट करने के लिए एक नोडल ऑफिसर नॉमिनेट किए जाएंगे. नोडल ऑफिसर उद्योगपतियों को तमाम तरह की सहूलियत दिलाने में सहायता करेंगे. तमाम उद्योगों को 11 सेक्टर में बांटा गया है. नोडल ऑफिसर की जिम्मेदारी उद्योगपतियों को जमीन मुहैया कराने में मदद करेंगे. अगले एक साल में तमाम एमओयू को धरातल पर लाने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
बिहार में 1000 करोड़ का निवेश करेगी लंगटा बाबा स्टील, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार