औरैया :जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर गलत दिशा से तेज गति से आ रहा टेंपो भीखेपुर से मुरादगंज के बीच एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद पलट गया. इससे बाइक सवार व टेंपो में मौजूद दंपत्ति समेत कई सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया. डाॅक्टर ने बाइक सवार समेत एक महिला को मृत घोषित कर दिया. जबकि, मासूम समेत घायल चार अन्य को सैफई रेफर कर दिया गया. सूचना पर अस्पताल पहुंचे दोनों मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मची रही. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अयाना थाना क्षेत्र के गांव मिलक निवासी प्रबल प्रताप सिंह (25) बाइक से भीखेपुर से मुरादगंज की तरफ आ रहे थे. तभी बीच रास्ते में सवारियां लेकर आ रहे टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इससे उसमें सवार अयाना निवासी रविंद्र सिंह व उनकी पत्नी त्रिवेणी के अलावा कोठी कस्बा जाना निवासी आशा पत्नी कुंवर लाल, धरमपुर फफूंद निवासी यश बाबू पुत्र शिवपाल, बुद्धवती पत्नी राजेंद्र, तीन वर्ष का एक मासूम घायल हो गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने बाइक सवार प्रबल प्रताप को मृत घोषित कर दिया. इस बीच अस्पताल में भर्ती एक अज्ञात महिला ने इलाज के दौरान दम ताेड़ दिया. जबकि अन्य टेंपो सवार घायलों को डॉक्टरों ने सैफई रेफर कर दिया. घटना में मृत बाइक सवार प्रबल प्रताप सिंह की 10 माह पहले ही शादी हुई थी. जबकि, उसके पिता की मौत तीन माह पहले हो चुकी है. प्रबल प्रताप मजदूरी कर घर का भरण-पोषण करता था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.