उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर ट्राली की बाइक से जोरदार भिड़ंत, मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत - Tragic accident in Saharanpur - TRAGIC ACCIDENT IN SAHARANPUR

सहारनपुर में खनिज सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्राली की बाइक से जोरदार भिड़ंत हुई है, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई

रफ्तार का कहर
रफ्तार का कहर (Photo Credit ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 9:58 PM IST

सहारनपुर:उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बेहट कोतवाली इलाके में खनिज सामग्री से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली की बाइक से भीषण टक्कर हो गई है. जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. और पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उनका पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि, एक बाइक पर सवार होकर दो युवक उत्तराखंड के भगवानपुर से एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी जैसे ही वह जनता रोड स्थित ग्राम बादलपुर के निकट पहुंचे तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से उनकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसके चलते मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की ओर से तुरंत हादसे की सूचना बेहट कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया. लेकिन दोनों घायलों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

दोनों मृतकों की पहचान ग्राम दाउदपुरा निवासी अवनीश और सहारनपुर के थाना कोतवाली बेहट के तीवडा ग्राम निवासी पवन कश्यप के रूप में की गई. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर ट्राली का ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि, पीड़ित परिवार की ओर से ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर के खिलाफ तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसा: बिहार के श्रद्धालुओं से भरी बस डंपर से टकराई, 4 की मौत; 8 की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details