बलिया : यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बलिया पहुंचे. गुरुवार की सुबह माल्देपुर गंगा घाट पर पहुंचकर उन्होंने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद सबसे ज्यादा शासन कांग्रेस पार्टी ने ही किया है. आज इंदिरा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, राजीव गांधी के नाम पर आप देखेंगे सब है. उन्होंने अपने परिवार को छोड़कर किसी को इंस्टीट्यूशन में जाने ही नहीं दिया. केवल गांधी परिवार के लोग ही आप को मिलेंगे. यह लोग गलती किए हैं.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास, न किसी का वर्चस्व और न किसी की उपेक्षा के सिद्धांत पर चलती है. परिवहन मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को कुंभ में भी आमंत्रण है. कुंभ में भी आएं वहां पर स्नान करें. 144 साल बाद ऐसा संजोग बन रहा है कि जो ऐसी तिथि में यह महाकुंभ हो रहा है. ईश्वर ने ऐसे समय में जन्म दिया है कि हम लोगों के सामने सब हो रहा है. हम लोग इसका लाभ उठाएं और अपने जीवन को धन्य करें. देश और दुनिया से लोग आ रहे हैं. कई देशों के लोग आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भारत के कोने कोने से लोग आ रहे हैं. जितने आठ से 10 देश बनकर जितनी संख्या होगी उससे ज्यादा संख्या में लोग आकर अपने जीवन को धन्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी सनातनी हैं, जो भारत में है वह सभी सनातनी हैं. कुंभ तो तब से है कई हजार वर्ष पूर्व जब समुद्र मंथन हुआ था उसमें से जो अमृत निकला था, उस समय से कुंभ चल रहा है.