लखनऊ:यूपी और बिहार में आज से छठ पूजा शुरू हो रही है. ऐसे में घाटों पर भीड़ होने की संभावना है, जिसको देखते हुए पुलिस तंत्र सक्रीय है. राजधानी लखनऊ में भी छठ धूमधाम से मनाया जाता है. लक्ष्मण झूला मैदान में लाखों महिलाएं गोमती नदी के पास पहुंचती है. इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था बदली गई है, जो गुरुवार और शुक्रवार को लागू रहेगी.
हजरतगंज क्षेत्र
1. चिरैयाझील तिराहे से लक्ष्मण मेला मैदान की तरफ कोई भी यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सहारागंज, सिकन्दरबाग, दैनिक जागरण, पीएनटी या क्लार्क अवध तिराहा होते हुए अपने गंतव्य का जायेगें.
2. पीएनटी (बालू अड्डा) चौराहा, बैकुण्ठधाम तिराहा, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज की तरफ से सामान्य यातायात लक्ष्मण मेला मैदान की ओर नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात पीएनटी (बालू अड्डा) से डालीबाग, दैनिक जागरण चौराहा, सिकन्दरबाग, सहारागंज, चिरैयाझील, क्लार्क अवध तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
3. सिकन्दरबाग चौराहा से महानगर की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात संकल्पवाटिका कटिंग से चिरैयाझील तिराहा की तरफ नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात पेपरमिल तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
इसे भी पढ़े-कानपुर में रूट डायवर्जन ; छठ पूजा के चलते दो दिन बदला रहेगा शहर का यातायात, देखें अपना रूट चार्ट