उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छठ पूजा को लेकर लखनऊ में कई मार्गों पर ट्रैफिक डाइवर्जन, देखें अपना रूट चार्ट - TRAFFIC DIVERSION

Lucknow Traffic diversion: छठ पूजा को लेकर लखनऊ में कई मार्गों पर ट्रैफिक डाइवर्जन किया गया है.यह डाइवर्जन 8 नवबंर तक लागू रहेगा.

Etv Bharat
लखनऊ ट्रैफिक डाइवर्जन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 1:32 PM IST


लखनऊ:यूपी और बिहार में आज से छठ पूजा शुरू हो रही है. ऐसे में घाटों पर भीड़ होने की संभावना है, जिसको देखते हुए पुलिस तंत्र सक्रीय है. राजधानी लखनऊ में भी छठ धूमधाम से मनाया जाता है. लक्ष्मण झूला मैदान में लाखों महिलाएं गोमती नदी के पास पहुंचती है. इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था बदली गई है, जो गुरुवार और शुक्रवार को लागू रहेगी.

हजरतगंज क्षेत्र


1. चिरैयाझील तिराहे से लक्ष्मण मेला मैदान की तरफ कोई भी यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सहारागंज, सिकन्दरबाग, दैनिक जागरण, पीएनटी या क्लार्क अवध तिराहा होते हुए अपने गंतव्य का जायेगें.

2. पीएनटी (बालू अड्डा) चौराहा, बैकुण्ठधाम तिराहा, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज की तरफ से सामान्य यातायात लक्ष्मण मेला मैदान की ओर नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात पीएनटी (बालू अड्डा) से डालीबाग, दैनिक जागरण चौराहा, सिकन्दरबाग, सहारागंज, चिरैयाझील, क्लार्क अवध तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

3. सिकन्दरबाग चौराहा से महानगर की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात संकल्पवाटिका कटिंग से चिरैयाझील तिराहा की तरफ नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात पेपरमिल तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

इसे भी पढ़े-कानपुर में रूट डायवर्जन ; छठ पूजा के चलते दो दिन बदला रहेगा शहर का यातायात, देखें अपना रूट चार्ट

महानगर क्षेत्र
1. नदवा बन्धा मोड़ से झूलेलाल पार्क की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात आईटी चौराहा या सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
2. इक्का तांगा स्टैण्ड चौराहा़ से झूलेलाल पार्क की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात आईटी चौराहा या डालीगंज चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

चौक क्षेत्र
1. शीश महल (शनि मंदिर) तिराहा से कुड़ियाघाट ठाकुरगंज बंधे की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात शीश महल (शनि मंदिर) तिराहा से इमामबाड़ा की तरफ होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें.

2. रूमीगेट पुलिस चौकी चौराहा से सामान्य यातायात कुड़ियाघाट की तरफ नहीं जा सकेगें. बल्कि यह वाहन पक्के पुल की तरफ न जाकर टीले वाली मस्जिद तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

3. नया पक्का पुल से कुड़ियाघाट की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात टीले वाली मस्जिद तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.


यह भी पढ़े-बड़ा इमामबाड़ा की पवित्रता और सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त, रील बनाने पर अब होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details