मंदसौर.गुरुवार को नीमच की मनासा तहसील से मिडिल स्कूल के छात्र स्कूल पिकनिक के लिए गांधी सागर डैम (Gandhi sagar dam) पहुंचे थे, तभी पिकनिक से लौटते वक्त डैम के घाट पर छात्रों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. हादसे में कई छात्र दबकर घायल हो गए और जमकर चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में 61 बच्चे सवार थे जिसमें से 42 घायल हुए हैं और 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ऐसे हुआ हादसा
इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रैक्टर के अचानक अनियंंत्रित होने से ट्रॉली पलट गई, जिससे कई छात्र नीचे दब गए. स्कूली बच्चों को देख कोटा-नीमच रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल घायल छात्रों को भानपुरा के अस्पताल पहुंचाया। यहां चार छात्रों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें झालावाड़ रेफर कर दिया गया. छात्र-छात्राओं ने बताया कि वे स्कूल शिक्षक विजय कुमार के साथ पिकनिक (school picnic) मनाने के लिए यहां आए थे, तभी लौटते वक्त घाट पर ट्रैक्टर ट्रॉली समेत पलटी खा गया (tractor trolly overturned) और हादसा हो गया.