भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव के तीन कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. भोपाल के सुभाष स्कूल के सामने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री माल्यार्पण करने पहुंचे थे. कार्यक्रम स्थल के आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के होर्डिंग्स लगे हुए थे.
किसी शरारती तत्व ने प्रधानमंत्री की तस्वीर पर पेन से छेड़छाड़ की
उनमें से एक होर्डिंग में किसी शरारती तत्व ने प्रधानमंत्री की तस्वीर पर पेन से छेड़छाड़ कर उस पर आतंकवादी लिख दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उस पोस्टर को हटाया. मामले में हबीबगंज थाने की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से शरारती तत्वों की तलाश की जा रही है.
- Home Minister नरोत्तम मिश्रा बोले- पीेएम मोदी के फोटो से छेड़छाड़ मामले में साइबर सेल को जांच के निर्देश
- इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद ब्लैकमेल करने का आरोप, अश्लील फोटो के नाम पर रखी ये डिमांड
भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरि नारायण मिश्र ने इस पूरे मामले में जानकारी देते बताया "राजधानी भोपाल के सुभाष स्कूल के आसपास 7 नंबर क्षेत्र में गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था. इस दौरान उन्हें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना था. इसी के चलते वहां पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के कुछ होर्डिंग्स लगाए गए थे. उसमें से एक पोस्टर से किसी शरारती तत्व द्वारा छेड़छाड़ की गई.
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है पुलिस
प्रधानमंत्री के तस्वीर के पेन से आतंकवादी और अंग्रेजी में टेररिस्ट लिखा. जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने तत्काल उस पोस्टर को वहां से हटवाया. पुलिस इस पूरे मामले में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि जल्दी इस पूरे मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी."