ETV Bharat / state

ACS अनुपम राजन के सरकारी बंगले में दाखिल हुए चोर, आहट सुन बदमाशों ने किया कांड - THIEVES ENTER ANUPAM RAJAN HOUSE

भोपाल में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुपम राजन के घर चोर घुस गए. आहत होने पर परिवार के लोग जाग गए. जिन्हें देख बदमाश भाग निकले.

THIEVES ENTER ANUPAM RAJAN HOUSE
अनुपम राजन के घर में घुसे चोर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 8:32 AM IST

Updated : Jan 24, 2025, 11:10 AM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरों के हौसले बुलंद हैं. वह अब वीवीआईपी क्षेत्र में भी चोरी करने से परहेज नहीं कर रहे. ताजा मामला शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले चार इमली से सामने आया है. आरोप है कि बुधवार देर रात को कुछ बदमाश अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुपम राजन के घर में दाखिल हो गए. लेकिन परिवार की सक्रियता के चलते वह वहां से वारदात को अंजाम दिए बिना भाग गए. घटना के वक्त अनुपम राजन शहर से बाहर गए हुए थे.

अनुपम राजन के सरकारी बंगले में घुसे चोर
राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाने के थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि, ''शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुपम राजन जो की चार इमली के शासकीय आवाज में रहते हैं. बुधवार देर रात लगभग 2:00 बजे उनके घर में चोरी दाखिल हो गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ अज्ञात लोग उनके घर में घुस गए और खिड़की से बैडरूम में ताक-झांक कर रहे हैं. शिकायत पर पुलिस ने तत्काल वहां पर जाकर लोगों को खोजने का प्रयास किया पर बदमाश भाग निकले थे.''

आहट से खुली नींद, भागे बदमाश
अनुपम राजन के परिजन ने इस पूरे मामले में एक लिखित शिकायती पत्र हबीबगंज थाने में दिया है. जिसमें उन्होंने बताया कि, ''चोरों की दस्तक से उनकी नींद खुल गई थी और घर के लोग भी उठ गए थे. जिसकी वजह से चोर मौके से भाग निकले.'' सूचना के बाद मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट लिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कौन हैं अनुपम राजन?
अनुपम राजन 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. मध्यप्रदेश में करीब 3 साल तक अनुपम राजन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रहे हैं. मध्य प्रदेश के पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव उन्हीं के कार्यकाल में संपन्न हुए थे. अभी पिछले साल 20 अगस्त को उनकी फील्ड में वापसी हुई थी, जिसके बाद उन्हें उच्च शिक्षा विभाग का अपर प्रमुख सचिव बनाया गया. इसके साथ ही उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था. इससे पहले अनुपम राजन कई जिलों में कलेक्टर व विभिन्न विभागों में सेवाएं दे चुके हैं.

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरों के हौसले बुलंद हैं. वह अब वीवीआईपी क्षेत्र में भी चोरी करने से परहेज नहीं कर रहे. ताजा मामला शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले चार इमली से सामने आया है. आरोप है कि बुधवार देर रात को कुछ बदमाश अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुपम राजन के घर में दाखिल हो गए. लेकिन परिवार की सक्रियता के चलते वह वहां से वारदात को अंजाम दिए बिना भाग गए. घटना के वक्त अनुपम राजन शहर से बाहर गए हुए थे.

अनुपम राजन के सरकारी बंगले में घुसे चोर
राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाने के थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि, ''शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुपम राजन जो की चार इमली के शासकीय आवाज में रहते हैं. बुधवार देर रात लगभग 2:00 बजे उनके घर में चोरी दाखिल हो गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ अज्ञात लोग उनके घर में घुस गए और खिड़की से बैडरूम में ताक-झांक कर रहे हैं. शिकायत पर पुलिस ने तत्काल वहां पर जाकर लोगों को खोजने का प्रयास किया पर बदमाश भाग निकले थे.''

आहट से खुली नींद, भागे बदमाश
अनुपम राजन के परिजन ने इस पूरे मामले में एक लिखित शिकायती पत्र हबीबगंज थाने में दिया है. जिसमें उन्होंने बताया कि, ''चोरों की दस्तक से उनकी नींद खुल गई थी और घर के लोग भी उठ गए थे. जिसकी वजह से चोर मौके से भाग निकले.'' सूचना के बाद मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट लिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कौन हैं अनुपम राजन?
अनुपम राजन 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. मध्यप्रदेश में करीब 3 साल तक अनुपम राजन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रहे हैं. मध्य प्रदेश के पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव उन्हीं के कार्यकाल में संपन्न हुए थे. अभी पिछले साल 20 अगस्त को उनकी फील्ड में वापसी हुई थी, जिसके बाद उन्हें उच्च शिक्षा विभाग का अपर प्रमुख सचिव बनाया गया. इसके साथ ही उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था. इससे पहले अनुपम राजन कई जिलों में कलेक्टर व विभिन्न विभागों में सेवाएं दे चुके हैं.

Last Updated : Jan 24, 2025, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.