उज्जैन: उज्जैन में वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ महापर्व की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार सिंहस्थ के दौरान भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को उच्च तकनीकी के साथ अंजाम दिया जाएगा. इसको लेकर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ का दौरा किया. दौरे का उद्देश्य महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से अध्ययन करना और उन्हें सिंहस्थ में लागू करने की संभावनाओं पर विचार करना था.
मेले में स्वच्छता और शुद्ध पेयजल की आपूर्ति पर रहेगा विशेष ध्यान
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया "सिंहस्थ में भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का व्यापक उपयोग किया जाएगा. एआई का उपयोग श्रद्धालुओं की गिनती, ट्रैफिक अलर्ट और वाहनों की निगरानी के लिए होगा. इसके साथ ही मेले में स्वच्छता और शुद्ध पेयजल की आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा."
- कलकल बहती शिप्रा में तैरेंगी वाटर एम्बुलेंस, उज्जैन सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं की करेंगी सुरक्षा
- अमृत कलश की 4 बूंदें धरा पर गिरीं, 3 जगह महाकुंभ तो उज्जैन में ही सिहंस्थ क्यों ?
- महाकुंभ के बाद सिंहस्थ 2028 में उमड़ेगा सैलाब, 15 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी
उज्जैन के कलेक्टर और एसपी ने प्रयागराज महाकुंभ के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, जहां एआई तकनीक का उपयोग कर व्यवस्थाओं का संचालन और निगरानी की जा रही है. अधिकारियों ने महाकुंभ के दौरान बनाए गए रेस्ट रूम, रेलवे स्टेशन और घाटों पर की गई व्यवस्थाओं का भी अध्ययन किया. इस दौरान उन्होंने संतों, महात्माओं और श्रद्धालुओं के आवागमन, स्नान की व्यवस्था, चिकित्सा सेवाओं, सुरक्षा इंतजाम और मीडिया प्रबंधन का गहराई से अवलोकन किया.
सिंहस्थ में आगजनी जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए होगा ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया "आगामी सिंहस्थ में ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा जो आगजनी जैसी आपात स्थितियों को नियंत्रित करने में सहायक होगा. इसके अलावा, आपदा प्रबंधन के लिए एनडीआरएफ, होमगार्ड और स्थानीय स्वयंसेवकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. बिजली विभाग, सफाई कर्मचारियों और अन्य स्थानीय कर्मियों को भी प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा."
महाकुंभ से लौटे अधिकारियों ने उज्जैन सिंहस्थ की तैयारियों का रोडमैप बनाना किया शुरू
उन्होंने बताया "राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग विभाग के शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रयागराज महाकुम्भ और वाराणसी के भ्रमण पर भेजा जाएगा, ताकि वे वहां की व्यवस्थाओं से सीख लेकर सिंहस्थ को और बेहतर बना सकें. महाकुंभ से लौटे अधिकारियों ने उज्जैन में तैयारियों का रोडमैप बनाना शुरू कर दिया है. तकनीकी प्रगति और उच्च स्तरीय प्रबंधन के जरिए उज्जैन सिंहस्थ 2028 को भव्य और व्यवस्थित रूप देने की पूरी तैयारी है.
मोहन सरकार का AI बनेगा सिंहस्थ में तारणहार
मध्य प्रदेश के अधिकारियों ने प्रयागराज महाकुंभ से लौटकर मोहन यादव सरकार को अपनी रिपोर्ट भेजी है. इस रिपोर्ट में उन्होने AI के व्यापक इस्तेमाल को लेकर अपनी रणनीति बताई. कैसे AI के जरिए लोगों की सुरक्षा होगी और ग्रीन कॉरिडोर के जरिए आपात स्थिती में लोगों की जान बचाई जा सकती है इस पर स्ट्रैटेजी बताई. राज्य सरकार भी प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन में सफल क्राउड मैनेजमेंट और अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर AI के इस्तेमाल पर उत्साहित है.