ETV Bharat / state

नेशनल गेम्स में एमपी का चूका निशाना, शूटर आशी वर्ल्ड रिकॉड बनाने के बाद भी हारी - SHOOTER AASHI CHOUKSEY LOST FINAL

उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स के फाइनल में हारी भोपाल की शूटर आशी. क्वालीफाईंग राउंड में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड.

SHOOTER AASHI CHOUKSEY LOST FINAL
नेशनल गेम्स में एमपी का चूका निशाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 3:51 PM IST

भोपाल: उत्तराखंड में चल 38वें नेशनल गेम्स में सोमवार को 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के फाइनल में मध्य प्रदेश की खिलाड़ी आशी चौकसे भले ही हार गई हों, लेकिन एक दिन पहले इसी श्रेणी के क्वालीफाईंग राउंड में उन्होंने इंटरनेशन रिकार्ड बना दिया. देहरादून में आयोजित नेशनल गेम्स में आशी ने कोई मेडल नहीं जीता, लेकिन उन्होंने वह कर दिखाया, जो कि अब तक अंतराष्ट्रीय खेलों में भी किसी ने नहीं किया.

दरअसल, अब तक शूटिंग के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के अंतराष्ट्रीय मैचों में 596/600 अंक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, लेकिन आशी ने क्वालीफाईंग राउंड में 598/600 अंक अर्जित कर इंटरनेशन रिकॉर्ड कायम किया है. हालांकि, नेशनल गेम्स अंतराष्ट्रीय न होने के कारण आधिकारिक वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं माना जाएगा.

Uttarakhand 38th National Games
एमपी निशानेबाज आशा चौकसे (ETV Bharat)

मध्य प्रदेश के खाते में अब तक 19 मेडल

38वें नेशनल गेम्स में अब तक मध्य प्रदेश के खाते में 9 गोल्ड, 5 सिल्वर और 5 ब्रान्ज सहित कुल 19 मेडल आ गए हैं. रविवार को हुए नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश का दिन कुछ खास नहीं रहा, केवल स्क्वैश टीम ने ब्रांज जीता है. ब्रांज जीतने वाली टीम में अभिषेक बनोधा, आकाश बनोधा, आदर्श बनोधा और कुनाल सिंह शामिल रहे हैं. हालांकि, सोमवार को आशी चौकसे से उम्मीद की जा रही थी कि वो प्रदेश को मेडल दिलाएंगी, लेकिन फाइनल में उनकी हार के बाद यह उम्मीद धूमिल हो गई. हालांकि उनके द्वारा क्वालीफाइंग राउंड में उत्तराखंड में बनाया गया स्कोर वर्ल्ड रिकार्ड से भी 2 अंक अधिक है.

एशियन गेम्स में चैंपियन रही हैं आशी

खेल अकादमी भोपाल की स्टार शूटर आशी चौकसे एशियन गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट हैं. हाल ही में भोपाल में आयोजित नेशनल में वह चौम्पियन थीं. वे देश की नंबर-1 राइफल शूटर हैं. आशी सीनियर नेशनल चैंपियन होने के साथ ही 2 बार जूनियर प्रतियोगिता में भी गोल्ड जीत चुकी हैं. उन्होंने साल 2018 में बिसनखेड़ी स्थित साईं आकदमी ज्वाइन की थी.

Shooting player Aashi chouksey
शूटिंग खिलाड़ी आशी चौकसे (ETV Bharat)

अमृतसर स्थित यूनिवर्सिटी से कर रही पढ़ाई

आशी के पिता पदमकांत चौकसे रेलवे कर्मचारी हैं. उन्होंने बताया कि "बेटी में शुरू से शूटिंग को लेकर उत्साह था. उसकी इस लगन को देखते हुए हमने उसे अकादमी में प्रशिक्षण के लिए भेजा." पदमकांत चौकसे ने बताया कि "आशी गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से पोस्ट ग्रेज्युएशन कर रही है. हालांकि, वो केवल परीक्षा देने के लिए जाती है. बाकी समय वो भोपाल के अवधपुरी स्थित घर में रहती हैं और साईं शूटिंग अकादमी में निरंतर अभ्यास करती हैं."

पदक विजेताओं को नगद पुरस्कार देगी राज्य सरकार

इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 335 खिलाड़ी 25 प्रकार के खेलों में अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. 38वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले मध्य प्रदेश के खिलाड़ी को 5 लाख रुपए, रजत पदक विजेता को 3.20 लाख रुपए और कांस्य पदक जीतने वालों को 2.40 लाख रुपए की राशि मोहन सरकार पुरस्कार स्वरुप देगी. उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश के सबसे अधिक खिलाड़ी महिला और पुरुष हाकी टीम में हैं. जिसमें 32 खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा 28 खिलाड़ी एथलेटिक्स में और 23-23 खिलाड़ी रोइंग व वुशु खेल के हैं.

भोपाल: उत्तराखंड में चल 38वें नेशनल गेम्स में सोमवार को 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के फाइनल में मध्य प्रदेश की खिलाड़ी आशी चौकसे भले ही हार गई हों, लेकिन एक दिन पहले इसी श्रेणी के क्वालीफाईंग राउंड में उन्होंने इंटरनेशन रिकार्ड बना दिया. देहरादून में आयोजित नेशनल गेम्स में आशी ने कोई मेडल नहीं जीता, लेकिन उन्होंने वह कर दिखाया, जो कि अब तक अंतराष्ट्रीय खेलों में भी किसी ने नहीं किया.

दरअसल, अब तक शूटिंग के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के अंतराष्ट्रीय मैचों में 596/600 अंक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, लेकिन आशी ने क्वालीफाईंग राउंड में 598/600 अंक अर्जित कर इंटरनेशन रिकॉर्ड कायम किया है. हालांकि, नेशनल गेम्स अंतराष्ट्रीय न होने के कारण आधिकारिक वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं माना जाएगा.

Uttarakhand 38th National Games
एमपी निशानेबाज आशा चौकसे (ETV Bharat)

मध्य प्रदेश के खाते में अब तक 19 मेडल

38वें नेशनल गेम्स में अब तक मध्य प्रदेश के खाते में 9 गोल्ड, 5 सिल्वर और 5 ब्रान्ज सहित कुल 19 मेडल आ गए हैं. रविवार को हुए नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश का दिन कुछ खास नहीं रहा, केवल स्क्वैश टीम ने ब्रांज जीता है. ब्रांज जीतने वाली टीम में अभिषेक बनोधा, आकाश बनोधा, आदर्श बनोधा और कुनाल सिंह शामिल रहे हैं. हालांकि, सोमवार को आशी चौकसे से उम्मीद की जा रही थी कि वो प्रदेश को मेडल दिलाएंगी, लेकिन फाइनल में उनकी हार के बाद यह उम्मीद धूमिल हो गई. हालांकि उनके द्वारा क्वालीफाइंग राउंड में उत्तराखंड में बनाया गया स्कोर वर्ल्ड रिकार्ड से भी 2 अंक अधिक है.

एशियन गेम्स में चैंपियन रही हैं आशी

खेल अकादमी भोपाल की स्टार शूटर आशी चौकसे एशियन गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट हैं. हाल ही में भोपाल में आयोजित नेशनल में वह चौम्पियन थीं. वे देश की नंबर-1 राइफल शूटर हैं. आशी सीनियर नेशनल चैंपियन होने के साथ ही 2 बार जूनियर प्रतियोगिता में भी गोल्ड जीत चुकी हैं. उन्होंने साल 2018 में बिसनखेड़ी स्थित साईं आकदमी ज्वाइन की थी.

Shooting player Aashi chouksey
शूटिंग खिलाड़ी आशी चौकसे (ETV Bharat)

अमृतसर स्थित यूनिवर्सिटी से कर रही पढ़ाई

आशी के पिता पदमकांत चौकसे रेलवे कर्मचारी हैं. उन्होंने बताया कि "बेटी में शुरू से शूटिंग को लेकर उत्साह था. उसकी इस लगन को देखते हुए हमने उसे अकादमी में प्रशिक्षण के लिए भेजा." पदमकांत चौकसे ने बताया कि "आशी गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से पोस्ट ग्रेज्युएशन कर रही है. हालांकि, वो केवल परीक्षा देने के लिए जाती है. बाकी समय वो भोपाल के अवधपुरी स्थित घर में रहती हैं और साईं शूटिंग अकादमी में निरंतर अभ्यास करती हैं."

पदक विजेताओं को नगद पुरस्कार देगी राज्य सरकार

इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 335 खिलाड़ी 25 प्रकार के खेलों में अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. 38वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले मध्य प्रदेश के खिलाड़ी को 5 लाख रुपए, रजत पदक विजेता को 3.20 लाख रुपए और कांस्य पदक जीतने वालों को 2.40 लाख रुपए की राशि मोहन सरकार पुरस्कार स्वरुप देगी. उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश के सबसे अधिक खिलाड़ी महिला और पुरुष हाकी टीम में हैं. जिसमें 32 खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा 28 खिलाड़ी एथलेटिक्स में और 23-23 खिलाड़ी रोइंग व वुशु खेल के हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.