बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में RJD नेता का ट्रैक्टर ले उड़े चोर, CCTV में चोरी की वारदात कैद - गया में आरजेडी नेता भगत यादव

Tractor Stolen In Gaya: आम आदमी ही नहीं बल्कि नेताओं को भी चोर अपना निशाना बना रहे हैं. गया में तो चोरों ने आरजेडी नेता के घर के बाहर लगे ट्रैक्टर की ही चोरी कर ली. हालांकि चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 6, 2024, 12:23 PM IST

गया में ट्रैक्टर चोरी

गया:बिहार के गया में आरजेडी नेता भगत यादव के ट्रैक्टर वाहन की चोरी कर ली गई है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. मामला गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र का है.

राजद नेता की ट्रैक्टर ले उड़े चोर:अपराधियों का आतंक इतना बढ़ गया है कि वो अब वो आम आदमी के साथ नेताओं को भी निशाना बना रहे हैं. वहीं इस तरह की घटना के बाद आरजेडी नेता का कहना है कि जब उनका ट्रैक्टर चोरी हो सकता है, तो अपराधी बेखौफ हैं और वह कोई भी घटना कर सकते हैं. इस मामले को लेकर डोभी थाना में लिखित शिकायत की गई है. डोभी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना: चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि अपराधी ट्रैक्टर को लेकर जा रहे हैं. इस संबंध में भगत यादव ने बताया कि नए मकान के पास नेशनल हाईवे 2 के किनारे गुरुद्वारा के पास से ट्रैक्टर की चोरी कर ली गई है. चोर जब ट्रैक्टर को सड़क किनारे से चुरा सकते हैं, तो वह कुछ भी कर सकते हैं.

"ट्रैक्टर को वहां पर हर की तरह चालक द्वारा लगाया गया था. हम सभी परिवार के लोग खाना खाकर सोने चले गए थे. सुबह जब जगे तो घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर वाहन गायब था. यह अपराधियों का आतंक है. इस तरह से चोरी हुई कि किसी को भनक नहीं लगी. बेखौफ अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है."-भगत यादव, आरजेडी नेता

डोभी थाना की पुलिस कर रही कार्रवाई: फिलहाल आरजेडी नेता भगत यादव के ट्रैक्टर वाहन के चोरी होने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं पीड़ित ने इस संबंध में डोभी थाना में लिखित शिकायत की है. इधर डोभी थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि "सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा."

पढ़ें-Theft In Banka: घर के बाहर से ट्रैक्टर लेकर फरार हुए चोर, घटना CCTV में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details