गया:बिहार के गया में आरजेडी नेता भगत यादव के ट्रैक्टर वाहन की चोरी कर ली गई है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. मामला गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र का है.
राजद नेता की ट्रैक्टर ले उड़े चोर:अपराधियों का आतंक इतना बढ़ गया है कि वो अब वो आम आदमी के साथ नेताओं को भी निशाना बना रहे हैं. वहीं इस तरह की घटना के बाद आरजेडी नेता का कहना है कि जब उनका ट्रैक्टर चोरी हो सकता है, तो अपराधी बेखौफ हैं और वह कोई भी घटना कर सकते हैं. इस मामले को लेकर डोभी थाना में लिखित शिकायत की गई है. डोभी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना: चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि अपराधी ट्रैक्टर को लेकर जा रहे हैं. इस संबंध में भगत यादव ने बताया कि नए मकान के पास नेशनल हाईवे 2 के किनारे गुरुद्वारा के पास से ट्रैक्टर की चोरी कर ली गई है. चोर जब ट्रैक्टर को सड़क किनारे से चुरा सकते हैं, तो वह कुछ भी कर सकते हैं.