बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बासुकीनाथ से पूजा कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलटा, 2 महिलाओं की मौत - Banka Road Accident - BANKA ROAD ACCIDENT

Road Accident In Banka: बांका में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां बासुकीनाथ से पूजा कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलट गया. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हैं.

Road Accident In Banka
बांका में सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat))

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2024, 7:46 AM IST

बांका: मंगलवार देर रात बांका सड़क हादसे में 2 लोगों की मौतहो गई. घटना देवघर-सुल्तानगंज मुख्य पथ स्थित जिलेबियामोड़ के पास की है. जहां बासुकीनाथ से पूजा कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 श्रद्धालु गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर पहुंचाया गया.

हादसे में 2 महिला श्रद्धालुओं की मौत: इलाज कर रहे चिकित्सकों ने 9 श्रद्धालुओं की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया गया. इनमें दिलखुश कुमार, अमरजीत कुमार, मनोरंजन कुमार, गायत्री देवी, प्रेमलता देवी, ममता देवी, खुशी कुमारी, श्वेता देवी और अंश कुमार शामिल हैं. सभी श्रद्धालु मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर थाना क्षेत्र के धनपुरा माधोडीह गांव के बताए जाते हैं. मृतकों की पहचान कैलाश सिंह उर्फ भिखारी सिंह की पत्नी मीना देवी (60) और सुल्तान सिंह की पत्नी उर्मिला देवी (65) के रूप में हुई है.

बासुकीनाथ से लौटने के दौरान हादसा:घायलों ने बताया कि वे सभी लोग ग्रामीणों और अपने सगे-संबंधियों को लेकर कुल 40 श्रद्धालुओं का एक जत्था सुल्तानगंज से जल-भरकर देवघर बासुकीनाथ पूजा-अर्चना के लिए शनिवार को ट्रैक्टर से निकला था. ट्रैक्टर पर बांस-बल्ला लगाकर दो तल बनाया गया था, जिसमें सभी श्रद्धालु सवार थे. सभी श्रद्धालु देवघर में पूजा कर बासुकीनाथ के लिए गए. जहां सभी श्रद्धालु पूजा कर मंगलवार को वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में हादसा हो गया.

"बासुकीनाथ से पूजा कर सभी लोग वापस लौट रहे थे. उसी दौरान देवघर-सुल्तानगंज मुख्य पथ स्थित जिलेबियामोड़ के पास एक्सीडेंट हो गया. हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई. 20 लोग घायल हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर पहुंचाया गया है."- घायल श्रद्धालु

क्या बोले थानाध्यक्ष?:बेलहर थानाध्यक्ष राज कुमार प्रसाद ने बताया कि दुघर्टना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल को भेजकर घायलों को अस्पताल में इलाज करवाया गया. गंभीर रुप से जख्मी को बांका रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें:बांका में बेकाबू कार ने एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचला, दुकान से लौट रहे थे सभी - Banka Road Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details