गया: आने वाले दिनों में अगर बोधगया आने के लिए आप सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका है. बोधगया में बौद्ध महोत्सव का आयोजन होने वाला है. इस तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन 31 जनवरी से 2 फरवरी तक होगा. इस बौद्ध महोत्सव के दौरान आप गया कि धार्मिक यात्रा कर सकते हैं और आपकी यात्रा अधिक सुखद भी होगी.
बुद्धिस्ट फिल्म फेस्टिवल का भी होगा आयोजन: महोत्सव के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुति का भी आप आनंद ले सकते हैं. बुद्धिस्ट आधारित फिल्म फेस्टिवल का भी आयोजन होगा. इसमें अंतरराष्ट्रीय फिल्म स्टार भी होंगे. इसके अतिरिक्त बौद्ध महोत्सव में विभिन्न प्रोग्राम का आयोजन होगा. जिला प्रशासन की ओर से महोत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही हैं, राष्ट्रीय अंतरास्ट्रीय विख्यात कलाकारों का चयन हो चुका है.
जोर शोर से चल रही है तैयारी: जिला प्रशासन की ओर से महोत्सव को सफल बनाए जाने के लिए कई स्तर पर तैयारी है, कोषांग का भी गठन हुआ है. जिला पदाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम ने बोधगया पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण भी किया. जिला के अधिकारियों के साथ बैठकर अभी तक की तैयारी का फीडबैक भी उन्होंने लिया, अधिकारियों को निर्देश दिया है कि समय से पहले सभी व्यवस्था पूरी करें.
मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन: कालचक्र मैदान में तीन दिनों तक महोत्सव का आयोजन होगा. यहां पंडाल में ही 10 हजार से अधिक दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी. 31 जनवरी से पहले महाबोधि मंदिर से कालचक्र मैदान को सुंदर इलेक्ट्रिक बल्ब और विशेष चिन्ह से सजाया जा रहा है. संभावना है की 31 जनवरी को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महोत्सव का उद्घाटन करेंगे, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भी प्रशासन विशेष तैयारी में जुटा हुआ है.
बॉलीवुड कलाकारों की होगी पेशकश: 31 जनवरी की शाम से ही बोधगया की जमीन सुरीली और मखमली आवाज से गूंजेगी. बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचर्या, अंकित तिवारी के गानों पर बोधगया झूमेगा, इस महोत्सव में बिहार की बेटी क्लासिकल गायिका मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति होगी. इसके अतिरिक्त अंजली नूरानी बैंड की भी प्रस्तुति होगी.
6 देशों से आएंगे 150 कलाकार: बौद्ध महोत्सव की तैयारी के संबंध में बुधवार को जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन ने बताया कि मुख्यमंत्री का आदेश है कि अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों को भी मौका दिया जाना चाहिए. इससे महोत्सव की रौनक बढ़ेगी, उसी निर्देश के आलोक में 6 अंतराष्ट्रीय देशों से 150 कलाकार परफार्म करेंगे. इनकी तीनों दिन प्रस्तुति होगी, स्थानीय कलाकारों को भी प्रदर्शन के लिए स्टेज दिए जाएंगे. इसके लिए सलेक्शन बोर्ड बनाया गया है जो निर्णय लेगा.
"बौद्ध महोत्सव में कई तरह के आयोजन होंगे, इसमें ग्राम श्री मेला भी शामिल है. इसके अलावा महिला महोत्सव का भी आयोजन होगा. फूड स्टॉल, विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसके माध्यम से विभागीय कार्यों को और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. ग्राम श्री मेले में विभिन्न राज्यों की प्रसिद्ध वस्तुएं प्रदर्शित कर बेचे जाएंगे. इस में कश्मीर से लेकर उतराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बंगाल, ओडिशा समेत कई राज्यों के स्टॉल होंगे."- डॉ. त्याग राजन एसएम, डीएम, गया
बुद्धिस्ट फिल्म फेस्टिवल का होगा आयोजन: बौद्ध महोत्सव में पहली बार बुद्धिस्ट फिल्म फिस्टवल का भी आयोजन होगा. कई देशों बड़े फिल्मकारों, लेखक आदि को भी इसके लिए आमंत्रित किया गया है. फिल्म फेस्टिवल और आर्ट्स फेस्टिवल महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा. पहले दिन डूंगेश्वरी मंदिर से महाबोधि मंदिर तक पदयात्रा भी होगी, वहीं महोत्सव की सुरक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी, इसके लिए जिला पुलिस को भी आदेश दिए गए हैं, जिला पुलिस की ओर से इसके लिए तैयारी की जारही है.
1998 में पहली बार हुआ बौद्ध महोत्सव: गोरतलब हो कि बोधगया बिहार के पवित्र स्थानों में एक है. इस पावन भूमि पर विश्व प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर है, इसी पवन भूमि पर बोधि वृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति हुई थी. हर साल यहां बौद्ध महोत्सव का आयोजन होता है. 1998 में पहली बार बौद्ध महोत्सव का आयोजन हुआ था. पिछले कुछ सालों में इस महोत्सव का विस्तार हुआ है. बौद्ध महोत्सव में महिला महोत्सव, ग्राम श्री मेला, विभागीय स्टॉल समेत कई और प्रोग्राम का आयोजन होना शुरू हुआ है.