मंडी:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंडी से भी आज एक सड़क हादसा का मामला सामने आया है. सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगला के पास एक ट्रैक्टर रिवर्स करते समय अनियंत्रित होकर नीचे फोरलेन पर आ गिरा. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान रत्न सिंह (72 वर्ष) के रूप में हुई है, जो लुणापानी का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ड्राइवर रत्न सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साथ वाले मंदिर में मत्था टेकने आया था. इस दौरान उसने स्कूल के गेट के पास खाली जगह पर अपनी ट्रैक्टर को पार्क करने लगा. लेकिन रिवर्स करते वक्त ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नीचे फोरलेन पर आ गिरा. आनन-फानन में रत्न सिंह को मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे के बारे में जानकारी दी.
गौरतलब है कि यह हादसा जिस जगह पर हुआ है, उस घटनास्थल पर पैरापिट या क्रैश बैरियर लगाने की मांग लंबे समय से उठती आ रही है. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ग्राम पंचायत बड़सू के प्रधान गोविंद राम और सीनियर सकेंडरी स्कूल बगला की एसएमसी के प्रधान लोकेंद्र सिंह ने बताया कि कई बार प्रशासन और एनएचएआई को यहां पर क्रैश बैरियर लगाने को कहा गया, लिखित में भी कई बार पत्राचार किया गया. लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.