सोलन: पुलिस टीम ने बीते बुधवार को सोलन शहर में पेश आए हत्या के मामले को 5 घंटे में ही सुलझा लिया है और हत्या के मुख्य आरोपी तजिंद्र सिंह को पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार कर लिया.
संपत्ति विवाद के चलते की हत्या
जानकारी के मुताबिक आरोपी तजिंद्र सिंह मृतक का सगा भांजा है. मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह के तौर पर हुई है. इन दोनों के बीच फतेहगढ़ साहिब पंजाब में संपत्ति विवाद चल रहा था जिसके चलते ही आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया.
पंजाब से गिरफ्तार हुआ आरोपी
बीते कल पुलिस थाना सदर सोलन में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि केटीएस स्कूल के चेयरमैन जितेंद्र सिंह के साथ एक व्यक्ति ने मारपीट की. इसके बाद जितेंद्र सिंह को इलाज के लिए एमएमयू अस्पताल सुल्तानपुर ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर सोलन पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग टीम बनाई और आरोपी की तलाश में जुट गई. पुलिस की टीम ने आरोपी को पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार कर सोलन लाया जहां आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया.
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया "आरोपी को कोर्ट ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. अब पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर आगामी कार्रवाई करेगी. आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की सोलन पुलिस जांच कर रही है."
ये भी पढ़ें: 17 मकानों में आग लगने से 100 से अधिक लोग हुए बेघर, तन पर कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा पाए ग्रामीण