कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों विभिन्न पर्यटन स्थलों पर बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी आ रहे हैं. वहीं, कई सैलानियों सभी नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन कर रहे हैं. बीते कुछ समय से हिमाचल के विभिन्न इलाकों में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां पर सैलानी गाड़ियों से लटक कर सफर करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि कुछ सैलानी गाड़ियों के सनरूफ खोलकर छत के ऊपर बैठ रहे हैं. ऐसे में कई बार ये सैलानी हादसे का शिकार भी हो जा रहे हैं. जिसके चलते हिमाचल पुलिस बार-बार सभी सैलानियों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रही है, लेकिन फिर भी कुछ सैलानी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
रोहतांग पास का वायरल वीडियो
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते रोहतांग पास में भी बीते दिनों बाहरी राज्यों से आए सैलानियों द्वारा सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ है. ऐसे में यहां पर हादसों का खतरा बढ़ जाता है. पुलिस के चालान काटने और बार-बार यातायात नियमों के पालन करने की अपील करने के बाद भी इन सैलानियों पर कोई असर नहीं हो रहा है.
स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की मांग
जिसके चलते स्थानीय लोग भी इससे खासा परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे नियमों की उल्लंघना करने वाले सैलानियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि दोबारा कोई सैलानी इस तरह से खुलेआम नियमों का उल्लंघन न करे और किसी तरह का कोई हादसा भी न हो.
स्थानीय लोगों की शिकायत