छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर के पलटन घाट पर उमड़े सैलानी, नए साल का मनाया जश्न, पवई झरने में हुआ हादसा - PALTAN GHAT OF BALRAMPUR

बलरामपुर रामानुजगंज में कई पर्यटन स्थल है. यहां पलटन घाट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. दूसरी तरफ पवई वाटरफॉल पर हादसा हो गया.

PALTAN GHAT OF BALRAMPUR
बलरामपुर रामानुजगंज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 1, 2025, 9:01 PM IST

बलरामपुर: बलरामपुर रामानुजगंज में लोगों ने नए साल का जश्न शानदार तरीके से मनाया. यहां दूसरे राज्यों और दूसरे जिले से भी लोग नए साल की खुशियां मनाने के लिए पहुंचे थे. रामानुजगंज के पलटन घाट पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पलटन घाट पर पिकनिक मनाने बड़ी संख्या में दूर दूर से लोग पहुंचे और नए साल का जश्न मनाया. इस जश्न के बीच बलरामपुर के पवई वाटरफॉल पर एक हादसा हो गया. जिसमें एक नाबालिग झरने में लापता हो गया. छात्र का नाम दिलीप यादव है. वह चंपापुर गांव का रहने वाला है.

कन्हर नदी के किनारे पलटन घाट: पलटन घाट कन्हर नदी के किनारे स्थित है. इस पलटन घाट के पत्थर लोगों का दिल जीत लेते हैं. पलटन घाट के आस पास के क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं. झारखंड बिहार और उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों से भी सैकड़ों की संख्या में लोग प्रकृति के मनोरम दृश्य का नजारा लेने अपने परिवार के साथ पहुंचे. लोगों ने यहां स्थित घाट पर खाना खाया और फोटो खिंचवाई.

पलटन घाट से रिपोर्ट (ETV BHARAT)

हम अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. यहां हर वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. यहां कन्हर नदी पूरे वर्ष भर बहती रहती है. यहां सफेद और काले रंग के पत्थरों का अनुपम संग्रह है- विकास दुबे, स्थानीय पर्यटक

अपने परिवार के साथ पल्टन घाट में घूमने के लिए आई हूं. यह घूमने के लिए काफी अच्छी जगह है. यहां हर जगह से लोग नये साल पर पहुंचते हैं. हमें काफी अच्छा लगा- प्रियंका गुप्ता, स्थानीय निवासी

लोगों ने महामाया मंदिर में की पूजा: दरअसल पल्टन घाट कन्हर नदी के बीच रंग बिरंगे पत्थरों की वजह से पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. यह जगह काफी संवेदनशील भी है. यहां पानी की गहराई अधिक होने की वजह से हादसे भी हो चुके हैं. नए साल के पहले दिन लोगों ने शहर में स्थित महामाया मंदिर में पूजा पाठ कर नए साल की शुरुात की है. लोगों ने देवी मां का आशीर्वाद लिया.

बलरामपुर में हादसा, पवई वाटरफॉल में छात्र डूबा: दूसरी ओर बलरामपुर के पवई झरना में हादसा हो गया. यहां एक नाबालिग पिकनिक मनाने आया था. वह डूब गया. बताया जा रहा है कि छात्र गहरे पानी में उतरा था. जिसके बाद वह लापता हो गया. गोताखोरों की टीम छात्र का पता लगा रही है. नगर सेना की टीम भी राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. शाम होने और अंधेरा होने की वजह से राहत और बचाव कार्य रोक दिया गया है. झरने में जो छात्र लापता हुआ है. उसका नाम दिलीप यादव है. वह दोस्तों के साथ यहां पिकनिक मनाने पहुंचा था.

आज दोपहर में सूचना मिली कि पवई वाटरफॉल में एक लड़का डूब गया है. जिसके बाद तत्काल हमारी टीम मौके पर पहुंची गोताखोरों को भी तत्काल मौके पर बुलाया गया. डूबने वाले नाबालिग की तलाश की गई. लेकिन गहरा पानी होने के कारण डूबने वाले नाबालिग का पता नहीं चल सका है. कल सुबह एक बार खोजबीन अभियान शुरू किया जाएगा.-भापेंद्र साहू, बलरामपुर कोतवाली थाना प्रभारी

कल भी चलेगा खोजबीन अभियान: बलरामपुर के पवई वाटरफॉल में आज एक जनवरी के मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए पहुंचे हैं. गोताखोरों की टीम ने पानी में डूबे नाबालिग की खोजबीन की, लेकिन शाम ढलने की वजह से उसका पता नहीं चल सका. अब कल गुरुवार सुबह एक बार फिर गोताखोरों की टीम डूबे नाबालिग की तलाश करने पानी में उतरेगी.

Welcome 2025: पार्क में उमड़ी भीड़, पिकनिक पार्टी और खेल का डबल मजा

शारीरिक शोषण करने वाला आरक्षक अरेस्ट, झाड़फूंक के नाम पर बनाया अश्लील वीडियो

छत्तीसगढ़ में नए साल के पहले दिन बरपा हंगामा, बीएड सहायक शिक्षकों का हल्ला बोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details