दुर्ग : नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान होते ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसी दौरान राजनांदगांव दुर्ग जिला बॉर्डर के पास अंजोरा चौकी क्षेत्र में 1 करोड़ से ज्यादा का कैश जब्त किया गया है. कार की डिग्गी में कैश रखा हुआ था,जिससे संबंधित दस्तावेज कार में सवार लोग नहीं दिखा सके.लिहाजा पुलिस ने कैश जब्त करने के बाद उसे जिला निर्वाचन आयोग दुर्ग के हवाले कर दिया है. इसकी सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दे दी गई है.
एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि अंजोरा चौकी के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान राजनांदगांव की ओर से दुर्ग जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी.
रात 8 बजे के करीब एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई.तलाशी लेने के बाद कार की डिग्गी में एक करोड़ रुपए कैश मिले. वाहन में उपस्थित व्यापारी से कैश से संबंधित दस्तावेज मांगे गए. लेकिन व्यापारी कैश से जुड़े दस्तावेज को दिखाने में असमर्थ था.लिहाजा कैश को जब्त करके इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी गई. वहीं संबंधित कैश को जिला निर्वाचन को सौंपा गया है- सुखनंदन राठौर, एएसपी सिटी
शो रूम का कैश होना बताया : जिस व्यक्ति की कार में एक करोड़ रुपए मिले वो भिलाई तालपुरी निवासी है. जिसका नाम चंद्रेश राठौर है. चंद्रेश राजनांदगांव जिले का निवासी है. उसने पुलिस को बताया कि स्वराज ट्रैक्टर का उसका शोरुम है. वहीं का कैश लेकर वो जा रहा था. पुलिस उससे कहा कि 10 लाख रुपए से अधिक कैश लेकर चलना गैर कानूनी है. इसलिए पुलिस ने कैश को इनकम टैक्स के हवाले किया है.
रायपुर के होटल पूनम में पुलिस की रेड, 12 जुआरी अरेस्ट, 4 लाख से ज्यादा कैश जब्त
दुर्ग में भीषण सड़क हादसा, 2 महिलाओं की मौत, 14 घायल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे अस्पताल