मनाली: नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना, लोकल खाने का आनंद लेना, सुकून भरे वातावरण में परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना हर किसी को पसंद होता है. हर इंसान रोजमर्रा के तनावपूर्ण जीवन से ब्रेक लेना चाहता है और अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहता है. आज नेशनल टूरिज्म डे (NATIONAL TOURISM DAY) है. अगर बात साल 2024 की करें तो गूगल के 'Year in Search 2024' रिपोर्ट के अनुसार,भारतीयों की सबसे पसंदीदा जगहों में पूर्वी यूरोप, अज़रबैजान के साथ बाली, जयपुर, कश्मीर, मनाली का नाम भी टॉप 10 डेस्टिनेशन में रहा. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में मनाली में 6 लाख 84 हजार 29 78 पर्यटक पहुंचे थे. मनाली में पर्यटकों की बढ़ती संख्या से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी काफी ज्यादा फायदा हुआ है.
नेशनल टूरिज्म डे के मौके पर हम आपको मनाली की ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे. अगर आप अगली बार मनाली आएं तो इन जगहों पर एक बार जरूर जाएं. मनाली के पास ऐसे कई छिपे हुए हिल स्टेशन हैं, जहां आप सुकून के साथ खूबसूरत नजारों का आनंद उठा सकते हैं.
मनु मंदिर
मनु मंदिर पुरानी मनाली क्षेत्र में स्थित एक प्रमुख मंदिर है. ये मंदिर ऋषि मनु को समर्पित है. माना जाता है कि बाढ़ के बाद ऋषि मनु मनाली में उतरे और फिर यहां रहे थे. मनु मंदिर तक पहुंचने के लिए फिसलन वाले पत्थरों भरे रास्ते से गुजर कर जाना पड़ता है.
नग्गर कैसल
नग्गर कैसल का इतिहास बेहद ही दिलचस्प है. सन 1460 में ये महल कुल्लू प्रांत के राजाओं की राजधानी रहा करता था. आज भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दिया है.
तीर्थन वैली
तीर्थन एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है. तीर्थन बेहद ही शांत घाटी है. ट्रैकिंग, मछली पकड़ने, वाइल्डलाइफ नेशनल पार्क देखने के लिए ये बेस्ट लोकेशन है.
गुलाबा
गुलाबा गांव में ये जवानी है दीवानी जैसी हिट बॉलीवुड मूवी की भी शूटिंग हुई है. गुलाबा गांव में ऐसे कई इलाके हैं जहां आप कैंपिंग का मजा ले सकते हैं. यहां पर आप ट्रैकिंग, कैंपिंग, पैराग्लाइडिंग और यहां तक कि स्कीइंग और ज़ोरबिंग भी कर सकते हैं.