जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता हाथ का साथ छोड़ कमल को थाम रहे हैं. पिछले दिनों मिर्धा फैमिली सहित कई बड़े कांग्रेस के दिग्गजों ने भाजपा का दामन था तो यह सिलसिला अभी तक जारी है. आज कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल हुए, जिसमें पूर्व सांसद पूर्व विधायक प्रधान के साथ ब्यूरोक्रेसी की रिटायर्ड अधिकारी भी शामिल है. जयपुर में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सभी को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई.
आज फिर कांग्रेस के कई दिग्गजों ने थामा भाजपा का दामन, पूर्व विधायक और पूर्व सांसद ने भी ली बीजेपी में एंट्री
लोकसभा चुनाव से पहले आज कई कांग्रेसी नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं. भाजपा मुख्यालय पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, प्रधान सहित रिटायर्ड ब्यूरोक्रेसी के कई अधिकारी भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
Published : Mar 16, 2024, 9:42 AM IST
|Updated : Mar 16, 2024, 1:51 PM IST
इन लोगों की बीजेपी में एंट्री:कांग्रेस के 18 से ज्यादा नेताओं सहित करीब 35 लोगों ने भाजपा जॉइन की है. जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई. इनमें कांग्रेस के वर्तमान 2 जिला प्रमुख सहित पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी शामिल हैं.किशनगढ़ के पूर्व विधायक सुरेश टांक, बजरंग सहारण, जिला प्रमुख बालवीर छिल्लर, रामलाल मेघवाल, महेंद्र सिंह गुर्जर, परम नवदीप, पुखराज गर्ग, गौरव जैन, करण सिंह चौधरी, रीमा अग्रवाल, गिरीश चौधरी, लीलावती सिंह सुरेश यादव , बस्तीराम यादव, मीनू चौधरी, भँवर सिंह पलाड़ा ने आज भाजपा का दामन थाम लिया.
वहीं,बाड़मेर के बायतू से दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके उम्मेदाराम बेनीवाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) से इस्तीफा दे दिया है. उम्मेदाराम ने आज पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थाम लिया. बेनीवाल के साथ कई और नेता भी आज कांग्रेस में शामिल हुए.