अलवर :नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अलवर सांसद और विधायक को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली और जयपुर दरबार को छोड़ एक बार अलवर की जनता के बारे में भी सोचना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि स्वच्छ भारत अभियान के बड़े दावे करने वाली भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने अलवर की साख को बट्टा लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शनिवार को एक बयान जारी कर ये बातें कही.
उन्होंने आगे कहा कि पिछले एक दशक से अलवर में सांसद, विधायक और मेयर भाजपा का होने के बावजूद अलवर शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. अब तो केंद्र और राज्य दोनों सरकारों में अलवर के विधायक और सांसद प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. फिर भी सफाई की स्थिति ढाक के तीन पात वाली बनी है.
इसे भी पढ़ें -नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर बोला हमला, बोले-भाजपा राजनीतिक कारणों से नए जिलों को खत्म करने पर तुली - Julie attacks Bhajanlal government
जूली ने कहा कि राज्य सरकार सफाई के प्रति कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बजट 2024 में स्वच्छ भारत 2.0 में 1324 करोड़ रुपए का प्रावधान था, जिसे 2024-25 में घटाकर 608 करोड़ रुपए कर दिया गया. बजट आधा करने से सफाई व्यवस्था का बंटाधार होना तय है.
सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं :भाजपा सरकार ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती रद्द कर दी. साथ ही कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की स्थिति में सरकार के पास सफाई की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. इसका खमियाजा पिछले दिनों ही उठाना पड़ा है. सफाई कर्मियों के 10 दिन हड़ताल पर रहे जाने से शहर के नारकीय हालात बन गए थे.
इसे भी पढ़ें -विधायकों संग फिल्म देखने पहुंचे सीएम, जूली बोले- डूब रहा प्रदेश, सरकार कर रही मनोरंजन - Tikaram Julie Attack On CM
नहीं चलेगा स्लोगन से काम :जूली ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के स्लोगन से काम नहीं चलेगा. जब तक सरकार गंभीरता से इस स्लोगन की वास्तविकता नहीं समझेगी तब तक अलवर की सफाई व्यवस्था में कोई सुधार होने की उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि अलवर के सांसद व विधायकों के भाषणों से शहर की तस्वीर नहीं बदली जा सकती है.