टीकमगढ़।टीकमगढ़ जिले में गुरुवार को अजीबोगरीब मामला सामने आया. बल्देवगढ़ एसडीएम दफ्तर के चक्कर लगा रही महिला ने एसडीएम के बाबू पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप लगाए. रिश्वत की रकम के बदले गाय लेकर महिला एसडीएम के दफ्तर पहुंच गई. महिला का कहना है "उसके पास रकम नहीं है. उसके पास केवल गाय है. इसे मैं रिश्वत के बदले देने आई हूं."
महिला की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा
मामला टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले केलपूरा गांव का है. यहां महिला रामकुंवर लोधी रहती हैं. महिला का आरोप है "उसकी जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे हैं. वह पिछले 8 दिन से स्टे के लिए एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगा रही है. एसडीएम का बाबू उससे स्टे देने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं." इसके बाद पीड़िता गुरुवार दोपहर में रिश्वत के रूप में गाय को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंची. उसने एसडीएम कार्यालय के बाहर गाय को बांध दिया. इससे हड़कंप मच गया. महिला ने गुस्से में कहा कि अगर उसे स्टे नहीं मिला तो वह आत्मदाह करेगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |