मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SDM ऑफिस पहुंची महिला "साहब! रिश्वत के पैसे नहीं हैं, गाय लाई हूं, इसे बांध लो" - BALDEVGARH SDM OFFICE

टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ एसडीएम दफ्तर पर महिला गाय लेकर पहुंची. आरोप है कि बाबू ने रिश्वत मांगी तो वह इसे देने आई है.

Baldevgarh SDM Office
बल्देवगढ़ एसडीएम दफ्तर में रिश्वत के बदले गाय लेकर पहुंची महिला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 11, 2024, 3:59 PM IST

टीकमगढ़।टीकमगढ़ जिले में गुरुवार को अजीबोगरीब मामला सामने आया. बल्देवगढ़ एसडीएम दफ्तर के चक्कर लगा रही महिला ने एसडीएम के बाबू पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप लगाए. रिश्वत की रकम के बदले गाय लेकर महिला एसडीएम के दफ्तर पहुंच गई. महिला का कहना है "उसके पास रकम नहीं है. उसके पास केवल गाय है. इसे मैं रिश्वत के बदले देने आई हूं."

महिला की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा

मामला टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले केलपूरा गांव का है. यहां महिला रामकुंवर लोधी रहती हैं. महिला का आरोप है "उसकी जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे हैं. वह पिछले 8 दिन से स्टे के लिए एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगा रही है. एसडीएम का बाबू उससे स्टे देने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं." इसके बाद पीड़िता गुरुवार दोपहर में रिश्वत के रूप में गाय को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंची. उसने एसडीएम कार्यालय के बाहर गाय को बांध दिया. इससे हड़कंप मच गया. महिला ने गुस्से में कहा कि अगर उसे स्टे नहीं मिला तो वह आत्मदाह करेगी.

एसडीएम के बाबू ने रिश्वत मांगी तो गाय लेकर पहुंची महिला (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही, महू जनपद पंचायत का अधिकारी रिश्वत लेते धराया

BDA क्लर्क का अकाउंट उगल रहा खजाना, दास बाबू का लॉकर देख लोकायुक्त शॉक

वीडियो वायरल होने पर एसडीएम ने दी सफाई

इसका वायरल वीडियो देर रात एसडीएम के पास भी पहुंचा और उन्होंने भी अपना एक वीडियो जारी करते हुए कहा "महिला का स्थगन आदेश पूर्व से ही है. इसलिए उसे स्थगन आदेश नहीं दिया जा सकता. मामला जानकारी में आने के बाद जांच के लिए तहसीलदार और थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं. रिश्वत के आरोप पूरी तरह निराधार हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details