राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जादू से रकम कई गुना करने का झांसा दे ठगे लाखों, करोड़ों के चिल्ड्रन बैंक नोटों के साथ 'महाराज' गिरफ्तार - Thug arrested in Banswara

बांसवाड़ा पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने लोगों को जादू से रकम कई गुना करने का झांसा दे ठग लिया. आरोपी से लाखों के नकली नोट और चिल्ड्रन बैंक के नोटों के साथ गिरफ्तार किया है.

Thug arrested with fake and children bank notes
जादू से रकम कई गुना करने का झांसा दे ठगे लाखों

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 12, 2024, 9:10 PM IST

बांसवाड़ा.असली नोट लेकर उन्हें जादू से कई गुना बढ़ाकर लौटाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके द्वारा हड़पे गए तीन लाख रुपए जब्त किए गए हैं. साथ में 5 लाख 50 हजार के नकली नोट और 2 करोड़ 85 लाख के चिल्ड्रन बैंक के नोट भी पुलिस ने जब्त किए हैं. पुलिस का कहना है इस पूरे गैंग में मध्य प्रदेश और गुजरात के लोग भी शामिल हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

बांसवाड़ा पुलिस के अनुसार कुशलगढ़ थाने में अहमदाबाद निवासी अभि कुमार पुत्र दिनेश कुमार ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई. इसमें बताया गया कि कुशलगढ़ के रतलाम रोड निवासी वाहिद महाराज उर्फ अब्दुल वाहिद मकरानी उम्र 55 वर्ष में उनके साथ 2 मार्च को 151000 रुपए की धोखाधड़ी की है. आरोपी ने जादू-टोने के जरिए नोटों को कई गुणा करने के नाम पर ठगा.

पढ़ें:जमीन में गड़ा हुआ धन निकालने का झांसा देकर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, इनामी बदमाश गिरफ्तार

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इससे पहले प्रार्थी के एक दोस्त जगदीश यादव के साथ भी ऐसी ही धोखाधड़ी आरोपी ने की है. उससे भी 1 लाख 51 हजार लिए और 2 करोड़ रुपए देने का वादा किया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए कुशलगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके तीन साथी एमपी निवासी हरीश बैरागी पुत्र गोविंद बैरागी, बांसवाड़ा निवासी भारत व नीरू कटारा पुत्र मोना सिंह निवासी दौलतपुरा की तलाश की जा रही है.

पढ़ें:ठगों ने महंगे कछुए बेचने का लालच दे पशुपालक को लगाया चूना, ठगे साढ़े 13 लाख रुपए

यह सामान किया जब्त:थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि आरोपी के कमरे से पीड़ितों से हड़पे 3 लाख रुपए, एक कार, दो मोबाइल और 5 लाख 50000 के नकली नोट जब्त किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि भारत और नीरू के कमरे से 2 करोड़ 85 लाख के चिल्ड्रन बैंक के नोट भी जब्त किए गए हैं. फिलहाल आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है जिससे कि और भी खुलासे हो सकते हैं.

पढ़ें:टटलूबाजों के कब्जे से गुजरात के तीन व्यापारी मुक्त, तिजारा पुलिस के हत्थे चढ़ा एक बदमाश

ऐसे देते थे धोखाधड़ी को अंजाम: आरोपी ने बताया कि जब भी उनके मित्र हरीश बैरागी के जरिए कोई ग्राहक कुशलगढ़ आता, तो उसे रात में अंधेरे कमरे में बुलाते. यह विशेष कमरा नीरू कटारा के घर के अंदर बनाया हुआ है. रात में कमरें में बहुत कम उजाले में असली नोट ले लेते और जादू टोने के जरिए अंधेरे में नकली नोट गिराते थे. अंधेरा होने के कारण असली नोट देने वाला व्यक्ति नकली नोट को पहचान ही नहीं पाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details