मुंगेर: बिहार के मुंगेर में दो अलग-अलग जगहों पर पानी में मौज मस्ती कर रहे तीनयुवक डूब गए हैं. गोताखोरों के द्वारा लागातार उनकी तलाश की जा रही है. बीते सोमवार को रात होने के कारण गंगा में खोजबीन बंद कर दी गई. मंगलवार को एक बार फिर से गोताखोरों के द्वारा सभी को खोजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
बाढ़ के पानी में डूबे दो छात्र: डूबने वाले एक युवक युवक के पिता ने बताया कि बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत बरियारपुर-खड़गपुर एनएच-333, मार्ग में साधु बाबा स्थान के पास दो छात्र बाढ़ के पानी में डूब गए. डूबने वालों में असरगंज थाना क्षेत्र के माल खानपुर गांव निवासी बब्लू पासवान का 14 वर्षीय बेटा चाहत कुमार था. युवक अपनी नानी के घर लोहची नाकी गांव में रहता था. वहीं दूसरा युवक बरियारपुर थाना क्षेत्र के लोहची, नाकि गांव निवासी बालेश्वर पासवान का 14 वर्षीय पुत्र मुकुंद कुमार है.
मुंगेर में तीन युवक डूबे (ETV Bharat) "मेरा छोटा बेटा अपने दोस्त के साथ बाढ़ के पानी में नहाने जाने बोलकर घर से निकला था. एक घंटा हो गया और जब वो घर नहीं लौटा तो देखने आया. जिसके बाद लोगों ने बताया कि मेरा बेटा और उसका दोस्त दोनों डूब गए हैं."-बालेश्वर पासवान, पिता
छात्रों की तलाश में जुटे गोताखोर: बता दें कि डूबने वाले दोनों युवक मैट्रिक के छात्र थे. वो बरियारपुर क्लास करने जाते थे. वहीं से लौटने के दौरान वो बाढ़ के पानी में नहाने चले गए, जहां तेज बहाव होने की वजह से वो डूब गए. फिलहाल चार गोताखोर दोनों की खोजबीन कर रहे हैं. मौके पर मौजूद गोताखोर जितेंद्र सहनी ने कहा कि नाव नहीं होने की वजह से परेशानी हो रही है, अब नाव आने के बाद ही खोजबीन करना संभव है.
"दो छात्र पानी में डूब गए हैं. बीते सोमवार से उनकी तलाश की जा रही है. अंधेरा होने के बाद तलाश अभियान रोक दिया गया था जिसे फिर से आज शुरू किया गया है लेकिन नाव नहीं होने की वजह से परेशानी हो रही है, अब नाव आने के बाद ही खोजबीन की जाएगी."-जितेंद्र सहनी, गोताखोर
गंगा की तेज धार में डूबा युवक: वहीं दूसरी घटना मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोझी घाट की है,जहां गंगा घाट पर दो दोस्त गंगा स्नान करने गए थे. जिसके बाद दोनों गंगा के गहरे पानी में डूबने लगे, इस दौरान एक दोस्त किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल गया, जबकि दूसरा साथी गंगा की तेज धार में बह गया. डूबने वाले युवक की काफी खोजबीन कराई गई, लेकिन वो नहीं मिला. युवक अपने दोस्त के परिवार के साथ बेगूसराय से मुंगेर पूजा पाठ करने आया था. जहां गंगा स्नान करके पूजा करने जाने वाला था, स्नान करने के दौरान ही उसके साथ ये हादसा हो गया.
पढ़ें-Munger News: धरहरा में तालाब में डूबने से दो सगे भाई की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा