मथुरा: वृंदावन में शनिवार को प्रेम मंदिर के सामने बने बीकानेर रेस्टोरेंट के टैंक में सफाई करने के लिए उतरे तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तीनों मृतक जनपद बलिया के रहने वाले थे. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बीकानेरी रेस्टोरेंट में हुआ हादसा
शनिवार की सुबह वृंदावन के प्रेम मंदिर के पास बने बीकानेरी रेस्टोरेंट टैंक की सफाई करने के लिए दो मजदूर बिना सेफ्टी उपकरण के उतारे गए थे. टैंक में कोई हलचल न होने के बाद एक अन्य मजदूर भी उतर गया. देखते ही देते टैंक के अंदर करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने टैंक के अंदर से तीन शवों को बाहर निकाला. वहीं, तीनों मृतकों में दो मजदूरों की पहचान अमित 24 वर्षीय और प्रिंस 28 वर्षीय के रूप में हुई थी और एक अन्य युवक की फिलहाल पहचान नहीं हुई है.
डीएम ने दिए जांच के आदेश
वृंदावन बीकानेरी रेस्टोरेंट में हुए शनिवार को हादसे के बाद जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया वृंदावन बीकानेर रेस्टोरेंट में टैंक सफाई करने के दौरान एक हादसा हुआ करंट लगने से तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है. फिलहाल मजदूरों के शव को टैंक से बाहर निकलवा लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही जांच के आदेश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:मथुरा: मौत के बाद युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
यह भी पढें:मथुरा: मौत से जंग लड़ रहे शौर्य के लिए लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर मांगी दुआ