लखनऊ : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यूपी के दो विश्वविद्यालयों राजा महेंद्र प्रताप सिंह अलीगढ़ विश्वविद्यालय (AMU) और महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ (MSDSU) में नए कुलपतियों की नियुक्ति की है. कुलाधिपति ने डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के प्रोफेसर डॉ. संजीव कुमार को महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ का नए कुलपति बनाया है. वहीं राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ में प्रोफेसर नरेंद्र बहादुर सिंह की नियुक्ति की गई है.
प्रोफेसर नरेंद्र बहादुर सिंह मौजूदा समय में लखनऊ के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर कार्यरत हैं. दोनों कुलपतियों की नियुक्ति के संदर्भ में कुलाधिपति के अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर एम बोबडे की ओर से आदेश जारी कर गया है.
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय में कुलपति का पद खाली: प्रोफेसर नरेंद्र बहादुर सिंह के राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ का कुलपति नियुक्त होने के बाद ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का पद खाली हो गया है. अभी यहां पर राजभवन की तरफ से नए कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया नहीं पूरी गई है. ऐसे में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर को कार्यवाहक कुलपति का चार्ज सौंपा जा सकता है. इस रेस में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर मसूद फलाही का नाम सबसे आगे है. हालांकि इस संदर्भ में राज भवन की ओर से स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं जारी किया गया है. प्रोफेसर नरेंद्र बहादुर सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी लखनऊ के शिक्षक हैं. वह इससे पहले कानपुर के हार्डकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके हैं.