ETV Bharat / state

एयरपोर्ट जैसा फील: यूपी के इस जिले के बस अड्डे में होगा AC हाल, एटीएम बूथ, आरओ और बहुत कुछ - RAEBARELI BUS PORT

प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत किया जाएगा तैयार. कई सुविधाओं से होगा लैस.

रायबरेली में बनेगा बस पोर्ट
रायबरेली में बनेगा बस पोर्ट (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 12:31 PM IST

रायबरेली: यूपी के रायबरेली में एयरपोर्ट की तर्ज पर बसपोर्ट बनाए जाने की योजना है. प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल (पीपीपी) योजना के जरिए रायबरेली की कायापलट किया जाएगा. इसी क्रम में रायबरेली के जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शनिवार को विधायक अदिति सिंह के साथ जनपद के बस अड्डे का निरीक्षण किया.


निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए की आवश्यकता अनुसार यहां बसों की पार्किंग तथा ठहराव हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए. लगभग 50 बसों की पार्किंग की व्यवस्था बनाई जाएं.


इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि बस अड्डे में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने से बसें सड़कों पर खड़ी होती है. इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है, इससे यातायात प्रभावित होता है. बस अड्डे में पर्याप्त बसों की पार्किंग की व्यवस्था होने पर बसे अपने निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ी होगी. इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी, यातायात सुगम बना रहेगा.


वहीं, सदर विधायक अदिति सिंह ने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को शीघ्र कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए, जिससे की जन सामान्य को जल्द से जल्द उसका लाभ मिल सके. निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार, एआरएम दिनेश चंद श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वर्ण सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे.


क्या है ट्रिपल पी मॉडलः पीपीपी मॉडल यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के जरिये उत्तर प्रदेश के कई बस अड्डों का विकास किया जा रहा है. इस मॉडल के तहत बस अड्डों का निर्माण निजी कंपनियां करेंगी. इन बस अड्डों पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. बस अड्डों पर एसी हाल, एटीएम, बूथ, आरओ पेयजल, डीलक्स शौचालय, पार्किंग सुविधा, कैफेटेरिया, पूछताछ केंद्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ 2025; रायबरेली से मेले के लिए चलाई जाएंगी 50 बसें, रोडवेज ने बनाया प्लान

रायबरेली: यूपी के रायबरेली में एयरपोर्ट की तर्ज पर बसपोर्ट बनाए जाने की योजना है. प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल (पीपीपी) योजना के जरिए रायबरेली की कायापलट किया जाएगा. इसी क्रम में रायबरेली के जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शनिवार को विधायक अदिति सिंह के साथ जनपद के बस अड्डे का निरीक्षण किया.


निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए की आवश्यकता अनुसार यहां बसों की पार्किंग तथा ठहराव हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए. लगभग 50 बसों की पार्किंग की व्यवस्था बनाई जाएं.


इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि बस अड्डे में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने से बसें सड़कों पर खड़ी होती है. इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है, इससे यातायात प्रभावित होता है. बस अड्डे में पर्याप्त बसों की पार्किंग की व्यवस्था होने पर बसे अपने निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ी होगी. इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी, यातायात सुगम बना रहेगा.


वहीं, सदर विधायक अदिति सिंह ने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को शीघ्र कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए, जिससे की जन सामान्य को जल्द से जल्द उसका लाभ मिल सके. निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार, एआरएम दिनेश चंद श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वर्ण सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे.


क्या है ट्रिपल पी मॉडलः पीपीपी मॉडल यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के जरिये उत्तर प्रदेश के कई बस अड्डों का विकास किया जा रहा है. इस मॉडल के तहत बस अड्डों का निर्माण निजी कंपनियां करेंगी. इन बस अड्डों पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. बस अड्डों पर एसी हाल, एटीएम, बूथ, आरओ पेयजल, डीलक्स शौचालय, पार्किंग सुविधा, कैफेटेरिया, पूछताछ केंद्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ 2025; रायबरेली से मेले के लिए चलाई जाएंगी 50 बसें, रोडवेज ने बनाया प्लान

यह भी पढ़ें: रायबरेली गोशाला में हुई गोवंशों की मौत, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.